IMD Weather Update : दिल्ली-NCR, यूपी समेत मध्य भारत में लू का अलर्ट, इस दिन से होगी बारिश
IMD Weather : दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में कई दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। इस समय में देश भर के कई हिस्सों में पारा 44 डिग्री से ऊपर चल रहा है और इस तपती धूप में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अभी कुछ दिन और लू का प्रकोप रहेगा और फिर बारिश से राहत मिलेगी। आइए खबर के माध्यम से जानतें है मौसम विभाग ने देश के किन-किन राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
HR Breaking News (Weather Update) जून माह में दो तीन दिन बारिश देखने को मिली, लेकिन उसके बाद से गर्मी की तपत काफी ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार ने अपडेट दिया है कि दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR ) समेत उत्तर भारत में लू चलने और भयंकर गर्मी पड़ने की संभावना है और इस बार पड़ने वाली गर्मी बीते सालों के सारे रिेकॉर्ड तोड़ देने वाली है। विभाग की ओर से कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा के इन जिलों में IMD ने किया रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ में आज एवं कल ज्यादा गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है। भीषण गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं। विभाग की ओर से लोगों को गर्मी में तेज धूप में अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है। घर से निकलें तो सिर पर कपड़ा रखें।
जानें दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature )45 से 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है और जोकि बीते सालों की तुलना में इस बार कई अधिक ज्यादा गर्मी पड़ रही है। वहीं दिल्ली के आर्यानगर में 45.5 डिग्री सेल्सियस का सबसे अधिक तापमान (Temperature )दर्ज किया गया है।
देश के इन राज्यों में पडे़गी तपिश भरी गर्मी
हरियाणा के अलावा अब जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश बीतें दिनों में भंयकर गर्मी के साथ लू चलने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। वहीं हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों में धुँआधार गर्मी पड़ रही है। जिससें लोगों को दिनभर चलने वाली गर्म हवाओं से राहत नहीं मिल पा रही है।
दिल्ली एनसीआर में इस दिन से बदलेगा मौसम
दिल्ली एनसीआर में 14 जून से मौसम बदलेगा। इस दिन देश के कई जिलों में हल्के बादल और बारिश होने की संभावना है और इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार है। मौसम विभाग की ओर से ये जानकारी दी गई है। बारिश आएगी तो निश्चित ही लोगों को राहत मिलेगी।
प्रदेश के इन जिलों में (MinimumTemperature) न्यूनतम तापमान
अब दिनभर गर्म हवाएं चलने के साथ-साथ रातें भी गर्म होने लगी है। हरियाणा के इन चार जिलों अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी और सिरसा में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस ऊपर तक जानें का हाई अलर्ट (High Alert) जारी किया गया है। वहीं नारनौल में (Minimum Temperature) न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 28.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद में 29.4 डिग्री सेल्सियस, नूंह में 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
