IMD Weather Update : 13 से 17 जुलाई तक इन राज्यों में गरज चमक के साथ भारी बरसात, ऑरेंज अलर्ट जारी

HR Breaking News : (Weather Update) मानसूनी बारिश में देश भर में कई जगहों पर तो मौसम सुहावना बना रखा है वहीं कई इलाकों में मौसम के हाल को बेहाल भी कर रखा है। कई जगह पर तेज बरसात की वजह से बाढ़ के आसार बने हुए हैं। मौसम के इस रंगीले मिजाज को देखते हुए आईएमडी ने भी आने वाले दिनों में मध्य तथा उत्तर पश्चिमी भारत में तेज से भी तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान (weather of rajasthan) और मध्य प्रदेश में भी आज के मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में भी आज बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है।
राजस्थान और उत्तराखंड के मौसम (weather of uttarakhand) को लेकर भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है तथा बताया है कि राजस्थान में 15 जुलाई तक और उत्तराखंड में 15 और 16 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश के लिए भी ऐसा ही मौसम पूर्वानुमान है, जहां 14 जुलाई तक बारिश की संभावना है।
आईएमडी (IMD Update) की तरफ से जारी किए गए मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि 13 से 15 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग जगहों पर; 12 से 17 जुलाई के दौरान गुजरात क्षेत्र में; 11, 13 और 14 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और 13 जुलाई को सौराष्ट्र में तेज बरसात होने के आसार है।"
इन इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग (IMD Latest Update) का कहना है कि राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन तक ऐसे ही मौसम की स्थिति बनी रह सकती है। 14 से 17 जुलाई के बीच जम्मू कश्मीर में भी धीमी बरसात होने के आसार है।
यूपी में अगले तीन दिन तक, उड़ीसा में अगले चार दिन तक ओर बिहार में 15 और 16 जुलाई को तेज बरसात होने की संभावना है। आईएमडी का कहना है कि असम और मेघालय में 12 से 17 जुलाई के दौरान, 13 से 15 जुलाई के दौरान तथा अरुणाचल प्रदेश में 14 से 17 जुलाई के दौरान तेज बरसात (possibility of rain) की उम्मीद है।
इसके अलावा MP में 17 जुलाई तक, छत्तीसगढ़ में 14 जुलाई तक, झारखंड में 15 जुलाई तक और पश्चिम बंगाल में अगले चार दिनों तक हल्की बरसात के आसार है।
दिल्ली एनसीआर के मौसम को लेकर भी जारी हुआ अपडेट
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) में आज रात आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर विभाग की तरफ से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कही-कही आज कल की बारिश तथा बादल गरजने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा।