home page

IMD Weather Update : 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

IMD Weather Update : देशभर में चारों तरफ गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना बढ़ रही गर्मी को देख मौसम विभाग ने भी एक बड़ा अपडेट जारी किया है और देश के कई राज्यों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया है। चलिए खबर में जानते हैं कहां होगी बारिश तथा कहां चलेंगी हवाएं।
 | 
IMD Weather Update : 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

HR Breaking News : (Weather Update) प्रचंड गर्मी का प्रकोप अबकी बार बीते सालों से कहीं ज्यादा ही दिख रहा है। मार्च महीने में पढ़ रही इतनी गर्मी को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि जून महीने में तो तापमान सिर चढ़कर बोलने वाला है। 


हर रोज बढ़ रही गर्मी को देख आईएमडी ने भी एक बड़ा राहत भरा अपडेट जारी किया है और बताया है कि देश के इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। चलिए जानते हैं किन-किन राज्य में होगी बारिश तथा कहां चलेंगी तेज हवाएं।


देश में गर्मी का सितम तेजी से बढ़ रहा है। कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है और लू का असर देखा जा रहा है। अप्रैल महीने के अंत में मई-जून की गर्मी जैसा माहौल बना हुआ है। इधर, समय-समय पर मौसम में बदलाव (weather updates) भी देखने को मिल रहा है। एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन होने की आशंका जताई जा रही है।


IMD के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली-NCR और यूपी में लू चलेगी। इसके बाद मौसम में चेंज होगा 26-29 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

कहीं आलें तों कहीं आंधी


वहीं, बिहार में आंधी और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि के आसार जताएं जा रहे है। 26-28 अप्रैल के दौरान बिहार में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की संभावना है। 27 और 28 अप्रैल को झारखंड में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश में गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है।

देश के कई राज्यों लू का अलर्ट


IMD ने शुक्रवार को लू लेकर अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई है। 


इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बिजली, तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश


IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 6 दिनों के दौरान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। 24 से 27 अप्रैल के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। 


24-26 तारीख के दौरान नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में, 24 तारीख को अरुणाचल प्रदेश, 24 और 26 अप्रैल को असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश


रोजाना बदलते मौसम को देख विभाग (IMD latest updates) कहना है कि 27 और 28 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और 27 अप्रैल को कर्नाटक के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। 26 और 27 अप्रैल को सिक्किम में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और 26 अप्रैल को बहुत भारी बारिश हो सकती है।


24-26 अप्रैल के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आंधी और बिजली के साथ छिटपुट हल्की बारिश की संभावना (mausam updates) है। इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है।
 

News Hub