IMD Weather : यूपी बिहार समेत इन राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
IMD Weather Update : उत्तर भारत सहित देश के अन्य इलाकों में मानसून अपना प्रभाव दिखा रहा है। अनेक राज्यों में बारिश (IMD rain alert) का सिलसिला जारी है। अब यूपी बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। आइये जानते हैं मौसम से जुड़ा यह खास अपडेट-
HR Breaking News : (Weather Update)। पिछले कई दिनों से मानसून अलग अलग राज्यों में अपना रंग दिखा रहा है। थोड़े थोड़े अंतराल पर हर राज्य में रुक रुककर बारिश हो रही है। अब उत्तर प्रदेश (UP rain alert) और बिहार सहित अन्य राज्यों के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट (rain alert today) जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अब कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी।
बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात -
मौसम विभाग (IMD Weather Report) के अनुसार यूपी और बिहार के कई इलाकों में अब मूसलाधार बारिश होगी। इसके साथ ही साथ लगते व अन्य राज्यों में भी भारी बारिश होने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश (UP ka mausam) के कुछ इलाकों में तो बारिश से बाढ़ जैसे हालात होने की भी संभावना है। बिहार में कई जगह पर बारिश (UP weather news) के दौरान वज्रपात हो सकता है।
राजस्थान में वज्रपात की संभावना -
मौसम विभाग ने यूपी (UP news) के अलावा बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और राजस्थान (rajasthan ka mausam) के कई इलाकों में बारिश से जलभराव हो सकता है। राजस्थान में कई जगह गरज चमक के साथ बारिश होगी। यहां बारिश (rajsathan rain alert) के दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है। राजस्थान के शेखावाटी, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर जिलों में तगड़ी बारिश होगी।
दिल्ली एनसीआर में बारिश से गिरेगा पारा-
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर (delhi NCR weather news) में भारी बारिश के कारण तापमान और गिरेगा। कई क्षेत्रों में जलभराव भी हो सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश (UP ka kal ka mausam) के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों के लिए टीमें लगा दी गई हैं। वाराणसी सहित कई जगह गंगा नदी खतरे के निशान के करीब है। लोगों को सतर्कता के साथ बचाव के उपाय अपनाने की अपील की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश में फिर बदला मौसम-
पिछले 48 घंटों की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर (delhi NCR ka mausam) समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश ने गर्मी से तो राहत दिलाई लेकिन कई जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। इसके साथ ही यूपी (UP Weather today) के कई इलाकों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राजस्थान से लेकर बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (HP Weather tomorrow ) तक मौसम में बदलाव आया है। यहां पर अगले 48 घंटों में तगड़ी बारिश की संभावना है।
राहत कार्यों के लिए टीमें गठित-
अगले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश (UP Weather 4 august) के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। कई क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए टीमों का गठन भी किया गया है। खुद सीएम योगी (CM yogi) ने बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए 11 सदस्यों वाली विशेष मंत्रिस्तरीय टीम गठित कर दी है। सीएम योगी ने मंत्रियों को बाढ़ (flood in UP) प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने सहित राहत शिविरों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। बाढ़ व आपदा की स्थिति को देखते हुए पीड़ितों के लिए भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
यूपी में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर-
तेज बारिश के कारण यूपी (UP weather update) के वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ही नीचे बह रही है। इस कारण तुलसी घाट में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा वरुणा नदी भी उफान पर है। अब लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। आगामी कुछ घंटों में तगड़ी बारिश (rain alert in UP) की संभावना के चलते गंगा में नाव सेवाएं बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
बिहार में इन जिलों में होगी तगड़ी बारिश-
बिहार (bihar Weather news) के कई जिलों में अगले 48 घंटे में तगड़ी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के गया, जमुई, पटना, औरंगाबाद सहित करीब 20 जिलों में के लिए अलर्ट (bihar rain alert) जारी किया गया है।
हिमाचल में होगी नॉन स्टॉप बारिश-
मौसम विभाग ने हिमाचल (himachal ka mausam) के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें शिमला, सोलन और सिरमौर प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन जिलों में नॉन स्टॉप बारिश (rain alert in UP) होने की संभावना है। इनके अलावा और भी कई इलाकों में बारिश होगी। कुछ जिलों के लिए ऑरैंज अलर्ट भी जारी किया गया है। कल 4 और 5 अगस्त को भी हिमाचल के कई इलाकों में बारिश और वज्रपात की संभावना है।
इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश-
हिमाचल में कुल्लू, सिरमौर, कांगड़ा, ऊना और बिलासपुर (himachal ka mausam) जिलों में तगड़ी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शिमला, सोलन, हमीरपुर, चम्बा, मंडी में येलो अलर्ट (rain alert today) जारी किया गया है। इन जिलों में अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।
