home page

India Meteorological Department : अगले 7 दिन इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Mausam Update - अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले कई दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते कई राज्यों में तो तापमान 40 डीग्री के पार जा पहुंचा है। इसी बीच आग बरसाने वाली गर्मी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों में इन राज्यों में बारिश होगी।

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। अप्रैल महीने की शुरूआत के साथ ही उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। अप्रैल के पहले हफ्ते में जून महीने जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। लगातार तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण 42 डिग्री तक पहुंच जा रहा है।

हालांकि, इस दौरान कई राज्यों में हल्की बारिश से राहत भी मिल रही है। हाल ही में मौसम विभाग (aaj ka mmausam) जानकारी देते हुए बताया है कि 7 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, कुछ राज्य में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। 

Gratuity Rules change : ग्रेच्युटी के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए 15 हजार बेसिक सैलरी वालों को कितना होगा फायदा


पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश - 

मौसम विभाग (weather update) के अनुसार, नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटक में हीटवेव की स्थिति देखी गई। भीषण गर्मी से लोगों का बूरा हाल है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते वहां मौसम सुहावना बना हुआ है। उधर, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम जैसे राज्यों में भी कहीं कहीं पर हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 


इन राज्यों में आंधी तूफान के साथ होगी बारिश- 

मौसम विभाग  (mausam ka haal) का पूर्वानुमान है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में अगले तीन दिनों तक व उत्तराखंड में अगले सात दिनों तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, इन राज्यों में बर्फबारी भी होगी। अन्य राज्यों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक तेज आंधी-तूफान व बिजली कड़कडाने के साथ बारिश होगी। 

7 और 9 तारीख को यहां होगी बारिश - 


इसके अलावा, मध्य महाराष्ट्र में पांच से 9 अप्रैल, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे में 6-10 अप्रैल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 7-9 अप्रैल के बीच हल्की बारिश होने की आशंका है। 

High Court ने बताया- फोन रिकॉर्डिंग को सबूत माना जाएगा या नहीं

इन राज्यों में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड - 

गर्मी ने अभी से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। ये वो राज्य हैं जहां विदर्भ, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, तेलंगाना, इंटीरियर कर्नाटक, रायलसीमा, साउथईस्ट उत्तर प्रदेश, उत्तरी इंटीरियर ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, साउथ इंटीरियर तमिलनाडु में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।  

मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक, ओडिशा, विदर्भ, साउथवेस्ट राजस्थान, सेंट्रल मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में न्यूनतम तापमान नॉर्मल से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया है। पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।