home page

सरकार द्वारा 2 दिन की गेहूं खरीद बंद करने से Kisan व आढ़तियों को बड़ी भारी परेशानी आ रही है – Bajrang Das Garg

एचआर ब्रेकिंग न्यूज,हिसार हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन Bajrang Das Garg ने हिसार अनाज मंडी का दौरा कर गेहूं खरीद का जायजा लिया और फूड सप्लाई के फाइनेंस कमिश्नर अनुराग रस्तोगी व मार्केट कमेटी के अधिकारी व एफसीआई के अधिकारियों व गेहूं उठान के ठेकेदार को तुरंत
 | 
सरकार द्वारा 2 दिन की गेहूं खरीद बंद करने से Kisan व आढ़तियों को बड़ी भारी परेशानी आ रही है – Bajrang Das Garg

एचआर ब्रेकिंग न्यूज,हिसार

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन Bajrang Das Garg ने हिसार अनाज मंडी का दौरा कर गेहूं खरीद का जायजा लिया और फूड सप्लाई के फाइनेंस कमिश्नर अनुराग रस्तोगी व मार्केट कमेटी के अधिकारी व एफसीआई के अधिकारियों व गेहूं उठान के ठेकेदार को तुरंत गेहूं उठाने के लिए टेलीफोन पर कहां।

ये भी पढ़ें………..AJL प्लॉट आवंटन मामला – हरियाणा के पूर्व CM bhupinder singh hooda को CBI स्पैशल कोर्ट ने दिया बड़ा झटका,जानिए क्या था मामला

मंडी के आढ़ती व किसानों ने बताया गेहूं का उठान ना होने से Kisan बड़ी भारी दिक्कत आ रही है। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष Bajrang Das Garg ने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं खरीद का उठान 48 घंटे में करने का दावा पूरी तरह से फेल सिद्ध हुआ है। बारिश होने से किसान की गेहूं गिली हो गई है। हिसार की अनाज मंडियों के साथ-साथ हरियाणा की सभी अनाज मंडियां गेहूं में भरी हुई है।

ये भी पढ़ें………..Operation Clean : बॉर्डर पर जमा किसानों को हटाने के लिए सरकार ने बनाई Operation Clean की नई रणनीति, पहले बातचीत से करवाई जाएगी समाधान की कौशिश

सरकार ने गेहूं खरीद व उठान करने की बजाए गेहूं खरीद 2 दिन के लिए बंद करने से किसानों को ओर ज्यादा परेशानी आ रही है। यहां तक की लाखों टन गेहूं किसान की मंडियों में पड़ी है। जिसकी सरकार द्वारा खरीद नहीं की जा रही और लाखों टन गेहूं सरकार ने जो गेहूं खरीद कर रखी है। वह भी मंडियों में पड़ी है, जिसका उठान मंडियों से नहीं हुआ। सरकारी अधिकारी व गेहूं उठान के ठेकेदार अपने निजी स्वार्थ के लिए जो गेहूं का उठान नहीं कर रहे, सरकार को उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि गेहूं की खरीद बंद करने, उठान ना होने से किसान व आढ़ती दोनों परेशान हैं।

ये भी पढ़ें………..मासूम का कातिल कौन – चरखी दादरी Railway station पर लावारिस बैग में मिला बच्चे की Dead body,शरीर पर नही मिला कोई चोट का निशाना

सरकार का 2 दिन गेहूं खरीद ना करने का निर्णय पूरी तरह किसान व आढ़ती विरोधी है। सरकार गेहूं खरीद बंद करने की बजाए गेहूं उठान का पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की सरकार की तरफ से गेहूं खरीद, उठान व फसल के पुख्ता प्रबंध ना होने से आज किसान अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष Bajrang Das Garg ने कहा कि यहां तक की गेहूं खरीद के लिए मार्केट बोर्ड की तरफ से कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए हुए हैं। जिसके कारण किसान, आढ़ती व मजदूरों में बड़ी भारी नाराजगी है और बारिश होने के कारण किसान की गेहूं खुले आसमान में पड़ी होने से खराब हो रही है।

ये भी पढ़ें………..कोरोना का MAHA KUMBH : KUMBH मेले में साधुओं के बीच बढ़ रहा कोरोना, प्रदेश में एक महीने के अंदर कोरोना के मामलों में 8814% का इजाफा

प्रांतीय अध्यक्ष Bajrang Das Garg ने हरियाणा सरकार से अपील की है कि वह अपने व्यादे के अनुसार गेहूं की खरीद तुरंत प्रभाव से चालू करें और गेहूं खरीद, उठान व उसका भुगतान के पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करें ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में धक्के ना खाने पड़े।इस मौके पर अनाज मंडी प्रधान छबीलदास केडिया, सचिव राजीव बंसल, मंडी हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, मंडी मंदिर प्रधान नंदकिशोर बंसल,निर्मल बंसल, अग्रवाल विकास संगठन के जिला महासचिव सत्य प्रकाश आर्य, संजय नागपाल, सुभाष तायल, बॉबी कुमार, कृष्ण कुमार, सतीश कुमार, गौ सेवक सीताराम सिंगल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।