Mandi Bhav : केंद्र सरकार ने MSP में किया बदलाव, अब इतना हुआ गेहूं का रेट
wheat price hike : देशभर की मंडियों में गेहूं की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। हाल ही के दिनों में गेहूं के भाव लगभग सभी मंडियों में ऊपर की और बढ़ रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना हैं कि गेहूं की मांग में बढ़ौतरी होने और सीमित आवक के चलते गेहूं की कीमतों में तेजी आई है। गेहूं में तेजी आने से आटे के साथ गेहूं से बने अन्य पदार्थों पर भी असर देखने को मिल रहा है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आने वाले दिनों में कहां तक जाएगा भाव -
HR Breaking News - (wheat rate today)। गेहूं की कीमतों में तगड़ा उछाल आया है। आज 26 दिसंबर को ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में मंडियों में नई गेहूं (wheat rate) की आवक में देरी होती है और मांग तेजी से बढ़ती है तो रेट सातवें आसमान पर जा सकते हैं।
फिलहाल गेहूं में तेजी आने से आटे के साथ गेहूं से बने अन्य उत्पादों के रेट (gehu ka bhav) भी बढ़े हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ गया है। दरअसल, बढ़ती महंगाई के बीच गेहूं की कीमतों में इजाफा होने से उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। वहीं, जिन किसानों ने सीजन के समय गेहूं का स्टॉक किया था उन्हें अब खूब मुनाफा हो रहा है। किसान उम्मीद कर रहे हैं कि गेहूं में तेजी का यह दौर कटाई सीजन तक बना रहे।
केंद्र सरकार ने MSP में किया बदलाव -
सरकार ने किसानों को महंगाई से राहत देने और उनकी आय में बढ़ौतरी करने के लिए हाल ही में फैसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP Hke Update) में वृद्धि की है। सरकार के इस फैसले से किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा। सरकार ने साल 2026-27 के लिए MSP में बदलाव किया है। नया MSP लागू होने पर रबी और खरीफ दोनों मौसम की फसलों पर असर देखने को मिलेगा।
MSP में बढ़ौतरी करने से किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे जिसके चलते उन्हें खेती करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने गेहूं (Gehu MSP Hike), सरसों, धान, जौ, चना समेत अन्य दलहन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा कर खेती के प्रति किसानों का भरोसा बढ़ाया है। अनुमान है कि इस फैसले के बाद मंडियों में फसलों की खरीद गतिविधियों में तेजी आ सकती है।
MSP से 500 रुपये ऊपर बिक रही गेहूं -
मौजूदा समय में हरियाणा (Haryana Mandi bhav), राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं के दाम एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये से 500 रुपये ऊपर चल रहे हैं। आज 21 दिसंबर को मंडियों में गेहूं का अधिकतम दाम (wheat Maximum Price) 2900 रुपये क्विंटल हो गया है। हालांकि, कुछ मंडियों में भाव इससे कम भी हैं, यह अंतर गेहूं की किस्मों व गुणवत्ता के कारण है। आईये नीचे खबर में जानते हैं देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं का ताजा भाव -
जोधपुर मंडी
गेहूं (1% छूट) भाव 2690
चरखी दादरी मंडी
गेहूं भाव 2625 से 2650
जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2690
जलगांव मंडी
गेहूं भाव 2750
श्रीगंगानगर मंडी
गेहूं भाव 2670
राजकोट मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2900
धनबाद मंडी
गेहूं भाव 2800
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2651
पटना मंडी
गेहूं भाव 2800
दिल्ली लारेंस रोड (Delhi Mandi Bhav)
राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2810
MP लाइन गेहूं का भाव 2810
UP लाइन गेहूं का भाव 2810
दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव 2680
डबरा मंडी
गेहूं भाव 2550
राजकोट मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2900
खन्ना मंडी
गेहूं भाव 2650 से 2700
अलवर मंडी
गेहूं भाव 2730
अलवर मंडी
गेहूं भाव 2730
खन्ना मंडी
गेहूं भाव 2650 से 2700
उज्जैन मंडी
गेहूं (मिल क्वालिटी) भाव 2425 से 2475
