home page

Mandi Bhav : सामान्य रेंज में आए गेहूं के भाव, धान में दिखी तेजी, जान लें ताजा मंडी भाव

Mandi Bhav : बीते कुछ दिनों देशभर की मंडियों में गेहूं के दामों में बंपर तेजी देखी जा रही थी, लेकिन अब बीते दिनों के उछाल के बाद गेहूं के भाव सामान्य रेंज में आ गए हैं। भले ही गेहूं के दाम (Gehu ke Rate) सामान्य रेंज में आ गए हैं, लेकिन इस दौरान धान की कीमतों में तेजी देखी गई है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि देशभर की मंडियों में फसलों के दाम क्या चल रहे हैं। 

 | 
Mandi Bhav : सामान्य रेंज में आए गेहूं के भाव, धान में दिखी तेजी, जान लें ताजा मंडी भाव

HR Breaking News (Kota Mandi Bhav) दिसंबर के महीने में ठंड का सितम जारी है और इस ठंड के बीच देशभर की मंडियों में फसलों की आवक जारी है। देशभर की मंडियो में गेहूं के भाव तो अब बंपर उछाल के बाद सामान्य रेंज में आ गए हैं, लेकिन धान की कीमतों (paddy prices) में तेजी देखी गई है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि देशभर की मंडियो में गेहूं समेत अन्य फसलों के दाम क्या चल रहे हैं।

 

 

भामाशाहमंडी मंडी में फसलों के दाम


भामाशाहमंडी मंडी में फसलों के दामों (Crop prices in Bhamashahmandi) की बात करें तो मंडियों में जिंसों की आवक 2 लाख कट्टे तक की रही है। इस दौरान सोयाबीन का भाव 50 रुपए कम रहा है और धान पूसा के दाम में 100 रुपए की तेजी आई है। लहसुन की आवक (arrival of garlic) लगभग 6000 कट्टे की रही है, जिसका भाव 2000 से 8000 का रहा है। बॉक्स पैकिंग के रेट 4000 से 8500 रहे हैं।

इतने में मिल रहा प्रति क्विंटल गेहूं 


इसके साथ ही बात करें गेहूं की दाम (Gehu Ke Rate) की तो गेहूं का भाव 2451से 2531 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचा जा रहा है। वहीं, धान सुगन्धा की कीमत 2400 से 2651 प्रति क्विंटल , धान की किस्म 1509 की कीमत 2200 से 2951 प्रति क्विंटल , धान की किस्म 1847 के रेट 2400 से 2750 प्रति क्विंटल , धान की किस्म 1718-1885 के रेट 2600 से 3350 प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है।

धान पूसा समेत इन फसलों के भाव 


इसके साथ ही धान पूसा-1 के भाव (Price of Paddy Pusa-1) 2400 से 3301 रुपये प्रति क्विंटल , धान की किस्म 1401 का रेट 3100 से 3470 रुपये प्रति क्विंटल , धान दागी की कीमत 1200 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल , सोयाबीन की कीमत 3000 से 4521 रुपये प्रति क्विंटल , सरसों का रेट 6000 से 6600 रुपये प्रति क्विंटल , अलसी की कीमतें 6300 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है। ज्वार शंकर का भाव 1700 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल , ज्वार सफेद का भाव (price of jowar white)  2800 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है।


बाजरा समेत अन्य फसलों के दाम 


इसके साथ ही बाजरा का भाव (bajra Ka Bhav) 2000 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल , मक्का लाल का रेट 1300 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल , मक्का सफेद 2500 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचा जार हा है। वहीं, जौ के भाव 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है और तिल्ली का भाव 7000 से 9400 रुपये प्रति क्विंटल, मैथी की कीमत 4000 से 5301 रुपये प्रति क्विंटल , कलौंजी के रेट  12000 से 18000 रुपये प्रति क्विंटल, धनिया बादामी के दाम 7500 से 8800 रुपये प्रति क्विंटल , धनिया ईगल के दाम 7500 से 9200 रुपये प्रति क्विंटल , मूंग 6000 से 7200, उड़द 4000 से 6500, चना देशी 4800 से 5100, चना मौसमी 4800 से 5100, चना पेप्सी 4800 से 5101, चना डंकी के दाम (price of chana dinki) 3500 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है।


जानिए क्या चल रहे खाद्य तेल के भाव 


खाद्य तेल भाव (edible oil price) की बात करें तो सोया रिफाइंड फॉर्च्यून के 15 किलो प्रति टिन की कीमत 2265 रुपए प्रति टिन पर रही है। वहीं, चंबल का भाव 2235 रुपए प्रति टिन पर रहा है और सदाबहार 2100 रुपए प्रति टिन पर बेचा जा रहा है। वहीं, लोकल रिफाइंड 1985 रुपए प्रति टिन पर बेची जा रही है। वहीं, दीप ज्योति का भाव 2110 रुपए प्रति टिन, सरसों स्वास्तिक का भाव 2625 रुपए प्रति टिन, अलसी 2375 रुपए प्रति टिन पर बिक रही है।


मूंगफली समेत अन्य फसलों के दाम


अन्य फसलों की बात करें तो मूंगफली के ट्रक की कीमत (peanut truck price) 2810 रुपए प्रति टिनपर बिक रही है और कोटा स्वास्तिक का भाव 2410 रुपए प्रति टिन, सोना सिक्का का रेट 2660 रुपए प्रति टिन, कटारिया गोल्ड का रेट 2440 रुपए प्रति टिन पर बिक रहा है।  इसके साथ ही वनस्पति घी के स्कूटर की कीमत 1840, अशोका 1840 रुपए प्रतिटिन पर बेची जा रही है। इसके साथ ही देशभर की मंडियो में चीनी का भाव 4240 से 4280 प्रति क्विंटल पर बिक रहा है।


कोटा फ्रेश समेत अन्य फसलों के दाम


देसी घी के मिल्क फूड की कीमत (price of milk food) 9880 रुपए प्रतिटिन पर बिक रही है। वहीं, कोटा फ्रेश का भाव 9600 रुपए प्रतिटिन और पारस का भाव 9850 रुपए प्रतिटिन पर बिक रहा है। इसके साथ ही नोवा 9750, अमूल 9950, मधुसूदन 9950 रुपए प्रतिटिन पर बेची जा रही है। चावल में बासमती चावल की कीमत (price of basmati rice) 7000-8500 रुपये क्विंटल पर है। वहीं, मूंग दाल की कीमत 8300-8700 रुपये क्विंटल पर बिक रही है और देशभर की मंडियो में मोगर 9200-9600 रुपये क्विंटल पर बिक रहा है और चना दाल 6800-7100, तुअर दाल 8000-11200 क्विंटल पर कारोबार कर रहा है।


कोटा सर्राफा में गोल्ड-सिल्वर के रेट


सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (Gold Silver Prices) दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी देखी गई है। बात करें चांदी की तो चांदी के भाव 2700 रुपए की बढ़त के साथ 173200 प्रति किलो पर बिक रही है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 1600 रुपए की बढ़त के साथ 129600 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शुद्ध सोने के भाव 130250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।


जानिए क्या चल रहे गोल्ड के रेट 


24 k सोने के भाव की बात करें शुद्ध सोने का भाव (Gold Prices) 129200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 k गोल्ड का भाव 119630 रुपये, 20 कैरेट गोल्ड का रेट 112348 और 18 कैरेट गोल्ड का रेट 103360 रुपये, 14 कैरेट गोल्ड का भाव (Price of 14 carat gold) 90986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।