home page

edible oil: खाने के तेल में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए खुदरा बाजार में क्या है रेट

Mandi Bhav: खुदरा बाजार में उपभोक्ताओं को सोयाबीन रिफाइंड में ऊंची कीमत और सूरजमुखी तेल 40-50 रुपये लीटर अधिक पड़ रहा है। वहीं, चना कांटा के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी देखी गई।आइये जानते आज के मंडी भाव। 
 
 | 
 edible oil: खाने के तेल में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए खुदरा बाजार में क्या है रेट

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।   दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में  सोयाबीन तेल-तिलहन, पामोलिन और सीपीओ की कीमतों में मामूली गिरावट का रुख रहा। वहीं बरसात होने के कारण कपास की आवक में देरी होने से बिनौला तेल की मांग बढ़ने से इसकी कीमतों में सुधार आया। वहीं, इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में गुरुवार को चना कांटा के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। मसूर की दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।


सूरजमुखी तेल के लिए चुकानी पड़ती है 40-50 रुपये लीटर अधिक कीमत


विदेशी बाजारों में भाव टूटने के बावजूद स्थानीय बाजार में कम आपूर्ति के कारण सोयाबीन और सूरजमुखी की कीमतों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। वहीं शुल्कमुक्त आयात होने के बावजूद खुदरा बाजार में उपभोक्ताओं को सोयाबीन रिफाइंड में ऊंची कीमत और सूरजमुखी तेल के लिए 40-50 रुपये लीटर अधिक कीमत अदा करनी पड़ रही है।

Mustard Oil Price: सरसों के तेल में आई भंयकर गिरावट! रेट जान खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे


दिल्ली मंडी में तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे

  •  सरसों तिलहन - 6,780-6,830 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली -7,170-7235 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,750 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,745 - 2,935 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों तेल दादरी- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी- 2,130-2,260 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी- 2,200-2,315 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,000-19,500 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,900 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल।
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 9,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन दाना - 5,200-5,300 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन लूज 5,175- 5,275 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

Mustard Oil Price: सरसों के तेल में आई भंयकर गिरावट! रेट जान खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे


इंदौर मंडी का हाल

  • सरसों (निमाड़ी) 5800 से 6000,
  • नया रायड़ा 5400 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

  • मूंगफली तेल 1670 से 1690,
  • सोयाबीन रिफाइंड तेल 1160 से 1162,
  • सोयाबीन साल्वेंट 1120 से 1125,
  • पाम तेल 990 से 992 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
  • कपास्या खली
  • कपास्या खली इंदौर 1950,
  • कपास्या खली देवास 1950,
  • कपास्या खली उज्जैन 1950,
  • कपास्या खली खंडवा 1990,
  • कपास्या खली बुरहानपुर 1900 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
  • कपास्या खली अकोला 2850 रुपये प्रति क्विंटल।

Mustard Oil Price: सरसों के तेल में आई भंयकर गिरावट! रेट जान खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे

इंदौर में चना कांटा के भाव में कमी, मसूर की दाल सस्ती
दलहन   

  • चना (कांटा) 4800 से 4825
  • मसूर 6100 से 6125,
  • तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 6800 से 7300, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 7700 से 7900, तुअर (कर्नाटक) 7900 से 8000,
  • मूंग 6700 से 6900, मूंग हल्की 5800 से 6300, नई मूंग बारिश 6800 से 7400, 
  • उड़द 7400 से 7600, उड़द मीडियम 6300 से 6800, हल्का उड़द 2500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।