home page

Mandi Bhav: मंडी में गेहूं का जलवा, 2400 से 3500 रूपए पहुंचा भाव

गेहूं के भाव लगातार बढ़ रहे है। ताजा जानकारी के अनुसार मिस्त्र ने भारत से गेहूं खरीदने पर मोहर लगा दी है। जिसके बाद बताया जा रहा है कि गेहूं का भाव 3500 रूपए के पार होना तय है।
 
 | 
Mandi Bhav: मंडी में गेहूं का जलवा, 2400 से 3500 रूपए पहुंचा भाव

HR Breaking News, हरियाणा , एक तरफ नींबू तो वहीँ दूसरी तरफ गेहूं की बढ़ती मांग ने मंडी में हलचल बढ़ा दी है. देश में इस वक़्त तापमान बढ़ने के साथ-साथ मंडी का हाल भी तेज़ी से बढ़ता नजर आ रहा है.


एक तरफ नींबू तो वहीँ दूसरी तरफ गेहूं की बढ़ती मांग ने मंडी में हलचल बढ़ा दी है. देश में इस वक़्त तापमान बढ़ने के साथ-साथ मंडी का हाल भी तेज़ी से बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से गेहूं की बढ़ती मांग और आवक दोनों में इन दिनों तेज़ी देखी जा रही है. 

किसानों के लिए जरूरी सूचना

भोपाल की करोंद अनाज मंडी की बात की जाए, तो बुधवार को गेहूं की आवक में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक 12 हजार क्विंटल गेहूं मंडी में आया है. आवक बढ़ने के साथ ही गेहूं के दामों में भी बढ़त देखी गयी है.

 

गेहूं के इन किस्मों की बढ़ी मांग और दाम


गेहूं के कुछ किस्मों (अन्नपूर्णा क्वालिटी) का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. मंडियों में हो रहे इस बदलाव के वजह से स्थाई व्यापारियों का कहना है कि अब लोकल में गेहूं खरीदने वालों की डिमांड बढ़ गई है. जिस वजह से अच्छी क्वालिटी का गेहूं ऊंचे भाव में बिक रहा है. बुधवार को भोपाल की करोंद अनाज मंडी में गेहूं की आवक दो हजार क्विंटल तक पहुंच गई है.

किसानों के लिए जरूरी सूचना

मिली जानकारी के मुताबिक, अन्नपूर्णा क्वालिटी का मंडी भाव 2050 से 2400 रुपए क्विंटल पहुँच गया है. किसानों का कहना है कि बहुत लम्बे समय के बाद हमे अच्छे माल की अच्छी कीमत मिल रही है, जिस वजह से हमें मुनाफा भी अच्छा मिल रहा है. मंडी में महज एक दिन में 100 रुपए क्विंटल तक बढ़ोतरी देखने को मिली है.

किसानों के लिए जरूरी सूचना

इटारसी मंडी भाव


इटारसी में सबसे ज्यादा गेहूं की 23770 क्विंटल की आवक रही है. वहीँ गेहूं का अधिकतम मूल्य 2034 रुपए तक रहा. चना समर्थन मूल्य से 500 रुपए कम और 4700 रुपए अधिकतम मूल्य पर बिका है.


अनाज    आज का भाव

गेहूं         1970-2034 रुपए 

चना          4133-4700 रुपए 

तुअर           4000-6500 रुपए 

किसानों के लिए जरूरी सूचना

सरसों       5781-6262 रुपए 

सोयाबीन     7100-7100 रुपए 

धान    2600-2600 रुपए 

 

मूंग      4725-6119 (रुपए प्रति क्विंटल)
वहीँ बुधवार को करोंद मंडी में देसी और कांटा वैरायटी के चने की आवक करीब 500 क्विंटल रही है. जिस वजह से किसानों को 4600 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिल रहा है.