Gehu ka rate today : किसानों की हुई मौज, गेहूं का भाव 6 हजार के पार, चेक करें देशभर की मंडियों का ताजा भाव
Gehu ka Bhav 2024 - किसान भाईयों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले साल के मुकाबले किसानों को गेहूं के अच्छे दाम मिल रही है। गेहूं के भाव 6 हजार को भी पार कर चुके हैं। वहीं, एक और कुछ मंडियों में गेहूं का भाव MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य से उपर चला गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये तेजी आगे भी बनी रहेगी। आइए नीचे खबर में जानते हैं गेहूं का ताजा भाव -

HR Breaking News (ब्यूरो)। गेहूं की खेती करने वाले किसानों को इस बार तगड़ा मुनाफा हुआ है। दरअसल, किसानों को 2023 के मुकाबले, 2024 में गेहूं के अच्छे दाम मिले हैं। देशभर की मंडियों में नए गेहूं की आवक लगातार जारी है और शुरुआत तौर पर गेहूं की फसल को काफी अच्छा भाव मिल रहा है. गेहूं की कीमतों (Wheat Mandi Bhav) में जबरदस्त तेजी आई है। इस अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की गेहूं के रेट 6 हजार रुपये/क्विंटल के पार जा पहुंचे हैं।
देश की अधिकांश मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से ऊपर चल रहा है. कीमतों में तेजी देख किसान भी खुश नजर आ रहे हैं. किसानों को उम्मीद है की कीमतों में ये तेजी ऐसे ही जारी रहेगी और उन्हें अच्छे दाम मिलेंगे।
कीमतों में गिरावट के आसार नहीं
अगर बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो गेहूं की कीमतों में तेजी का ये दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है. एक्सपर्ट्स ने बताया कि देशभर की मंडियों में नए गेहूं की आवक शुरू हो गई है. जिससे कीमतों में तेजी बनी हुई है. ये तेजी अगले कुछ महीनों तक जारी रहेगी।
हालांकि, उसके बाद हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन, दाम MSP से ऊपर ही रहेंगे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जहां गेहूं की घरेलू मांग काफी अच्छी है, तो वहीं निर्यात बाजार में भी भारत के गेहूं की खूब डिमांड है. जिस वजह से कीमतों में गिरावट की फिलहाल, कोई संभावना नहीं है.
देशभर की मंडियों में क्या है ताजा भाव?
यदि बात की जाए गेहूं के भाव की, तो अलग-अलग राज्यों में भाव अलग-अलग बने हुए हैं. हालांकि, देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव MSP से ऊपर चल रहा है. मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार गेहूं पर 2275 रुपये की एमएसपी दे रही है. जबकि, गेहूं का औसतन भाव 2,275 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास बना हुआ है.
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, 27 तारीख को महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में गेहूं (Wheat prices in Maharashtra market) को सबसे अच्छा दाम मिला. जहां, गेहूं की उपज 6500 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. इसी तरह, मध्य प्रदेश की आष्टा मंडी में गेहूं को 6402 रुपये/क्विंटल, रेहटी मंडी में 6370 रुपये/क्विंटल, अशोकनगर मंडी में 4095 रुपये/क्विंटल का भाव मिला. वहीं, कर्नाटक की गडग मंडी में गेहूं का भाव 4717 रुपये/क्विंटल रहा. अन्य राज्यों की बात करें, तो वहां भी दाम MSP के बराबर या उससे ऊपर चल रहे हैं.
यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट
Mahindra Thar 5-Door : तीन वेरिएंट में मिलेगी नई महिंद्रा थार 5-डोर, जानिये लॉन्चिंग डेट और कीमत
बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.