home page

Monsoon Update : 1 से 5 अगस्त तक इन राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना

IMD Rain Alert : देश के सभी राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मानसूनी गतिविधियों में तेजी आने की वजह से ज्यादातर जगहों पर अति भारी बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग (Monsoon Update) ने 1 से 5 अगस्त तक इन राज्यों में मेघ गर्जन और बिजली गिरने के साथ अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। चलिए जानते हैं किन किन राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी।  

 | 
Monsoon Update : 1 से 5 अगस्त तक इन राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना

HR Breaking News - (Kal Ka Mausam)। देश के ज्यादातर राज्यों में मानूसन ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। लेकिन देश की राजधानी में पिछले कई दिनों से बारिश में कमी आई है, जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। हाल ही में मौसम विभाग की ओर से आए ताजा पूर्वानुमान से राजधानी वालों को राहत मिलेगी।

IMD ने कल यानी 31 जुलाई को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर (NCR Weather) में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। वहीं, दिल्ली में 1 अगस्त से 5 अगस्त तक गरज चमक के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाण (Punjab Haryana Mausam), राजस्थान और जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। 

यूपी के इन इलाकों में अत्यधिक बारिश का अलर्ट - 

उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) में कई दिनों से मानूसनी बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। पूरे यूपी में तेज बारिश हो रही है। हाल ही में मौसम विभाग ने 31 जुलाई को बरेली, बांदा, अलीगढ़, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर देहात,हरदोई, कानपुर, चित्रकूट, फतेहपुर और बिजनौर में तेज मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम से मूसलाधार बरसात होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग (IMD Weather) ने कहा है कि, 'यूपी में अति भारी बारिश के साथ कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 

राजस्थान के इन भागों में होगी मूसलाधार बारिश - 

राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में कई दिनों से विभिन्न जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। IMD ने आज राज्य के कई जिलों में अति भारी बारिश होने का 'रेड अलर्ट' जारी किया है। कल यानी 31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और अजमेर (Ajmer Weather) संभाग में कहीं-कहीं अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

इसके साथ ही बीकानेर के कई हिस्सों में कहीं-कहीं मध्यम से बहुत तेज बारिश होगी। बीकानेर, अजमेर, जयपुर (Jaipur Mausam) और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से अति भारी बारिश का सिलसिला 1 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है। हालांकि राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 2 अगस्त से कमी होगी।

अति भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा बंद - 

पहाड़ी इलाकों में काफी दिनों से अति भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई जगहों पर लैंडस्लाइट हो रहा है और सड़कें जाम हो गई है। मौसम विभाग (Weather Update) ने कश्मीर में मूसलाधार बारिश होने के चलते प्रशासन ने आज पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी है। खराब मौसम के कारण जम्मू में 31 जुलाई को भी यात्रा स्थगित रहेगी।