Monsoon Update : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, मौसम विभाग ने जारी किया अति भारी बारिश का रेड अलर्ट
Weather Update : देशभर के विभिन्न राज्यों में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। कई दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अब मानसून तेज रफ्तार पकड़ने वाला है और इन राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है।

HR Breaking News - (weather update)। मौसम विभाग ने हाल ही में मानसून को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बीते दिनों सुस्त पड़ चुका मानसून अब एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है और यह तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मानसून (Monsoon Update) ने पूरे मध्य प्रदेश को कवर कर लिया है। हालांकि, कई जिलों में अभी भी तेज बरसात हो रही है। वहीं, कुछ जिलों में भीषण गर्मी और उमस बनी हुई है और लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
एमपी (MP Weather) में जोरदार बारिश के बाद भोपाल में रविवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली। लेकिन, यहां अच्छी बारिश नहीं हुई है अभी भी लोग अच्छी बारिश के लिए तरस रहे हैं।
रविवार दिनभर की स्थिति देखें तो सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में 35 मिली मीटर, नर्मदापुरम में 33, ग्वालियर में 25, भोपाल में 21, रायसेन में 20, मलाजखंड में 17, पचमढ़ी में 13, गुना एवं शिवपुरी में 7, दमोह में 6, छिंदवाड़ा एवं सिवनी में 5, बैतूल, इंदौर एवं खजुराहो में 4, उमरिया एवं सागर में 2, धार एवं उज्जैन में 1 मिलीमीटर बारिश हुई
इन जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट -
रविवार यानी 22 जून की बात करें तो देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला नजर आया। कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिली। पिछले 24 घंटे के दौरान टीकमगढ़ में 262 MM यानी 10.30 इंच तक बारिश हुई है। यहां मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए।
वहीं, सड़के भी पानी में डूबी नजर आई। छोटी बरसाती नदियों में बाढ़ आ चुकी है। मौसम विभाग की लेटेस्ट (IMD Weather Update) अपडेट के अनुसार, 23 और 24 जून को भी कई जिलों में गरज चमक और तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर और आगरा मालवा में बहुत तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, ग्वालियर, चंबल सागर, भोपाल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी और लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी।
यह मौसम प्रणाली सक्रिय
दक्षिण उत्तर प्रदेश (UP Mausam) के मध्य में अभी निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है इससे हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवती भी संबद्ध है। जो दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इस मौसम प्रणाली के उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।
दिल्ली में इस दिन आएगा मानसून -
मानसून (Monsoon Update) उत्तर भारत की ज्यादातर राज्यों को कवर कर लिया है। लेकिन, दिल्ली पंजाब, हरियाणा समेत कुछ राज्यों को अभी भी मानसून का इंतजार है। मौसम विभाग (Mausam Update) ने ताजा अपडेट करते हुए बताया है कि अब झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
मानसून लद्दाख को कवर करते हुए हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों और पंजाब के कुछ हिस्सों में प्रवेश करने वाला है। 24 जून तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा (Punjab Haryana Mausam Update), चंडीगढ़ और दिल्ली के ज्यादातर भागों को मानसून कर कवर लेगा।