Monsoon update : यूपी में इतने घंटे बाद दस्तक देगा मानसून, मूसलाधार बारिश को लेकर जारी अलर्ट

HR Breaking News - (UP Weather Forecast)। यूपी में गर्मी पिछले काफी दिनों से गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, लेकिन अब यूपी के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलने वाली है। यूपी में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
यूपी (UP Ka Mausam) में गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बस 48 घंटे का इंतजार और फिर राहत की फुहारे शुरू होने वाली है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 16-17 जून से यूपी के मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाएगा।
मानसूनी बारिश होने की संभावना-
18 से 20 जून के बीच यूपी में मानसूनी बारिश (Rain alert) तेज हो जाएगी। इसी के साथ ही गर्मी विदा हो जाएगी। मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स के मुताबिक यूपी में भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ तथा निचले क्षोभमंडल में आ रही पुरवा हवाओं (aaj ka mausam) के कारण बुन्देलखण्ड क्षेत्र के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स ने बताया कि प्रयागराज, वाराणसी, गाज़ीपुर, बहराइच एवं गोरखपुर में लू का प्रभाव देखा जा रहा है।
24 घंटों के अंदर बदला मौसम-
उच्च आर्द्रता स्तर के दृष्टिगत अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से प्रभावी रूप से ऊपर बने रहने की वजह से फिलहाल 24 घंटे तक मौसम (Today weather forecast) ऐसा ही रहने वाला है। रविवार को पूर्वांचल में 1-2 स्थानों पर लू की स्थिति भी बनने की संभावना जताई जा रही है।
यूपी में गर्मी करेगी लोगों को परेशान-
यूपी में 16 जून से मानसूनी बारिश (IMD rain alert) शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया कि 16 जून से प्रभावी वर्षा का एक नया दौर पूर्वी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर उत्तरोत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ने वाला है। वहीं 18-20 जून के दौरान प्रदेश में भारी वर्षा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसकी वजह से आने वाले एक सप्ताह में प्रदेश (Uttar pardesh ka mausam) के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में 5-7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है। सोमवार से उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
इन जिलों में बिजली चमकने की उम्मीद-
यूपी में बिजली चमकने की उम्मीद लगाई जा रही है। यहां के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, (Gorakhpur ka mausam) संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर,
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, (Muradabad weather update) रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बिजली चमकने के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी-
राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से तेज धूप खिलने की उम्मीद है। इसके अलावा मौसम (mausam ka hal) में नमी होने व तेज धूप की वजह से उमस भरी गर्मी जारी होने वाली है। वहीं अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड पहुंच गया है। जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस (today weather update) अधिक रहा है। वही न्यूनतम तापमान भी 29.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। जोकि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है।
यूपी का ये जिला रहा सबसे गर्म-
शनिवार को यूपी का प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा है। प्रयागराज का अधिकतम तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। ये तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस (Today weather news) अधिक है। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर में 22 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है, जोकि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है।
हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी-
रविवार को यूपी के ज्यादातर इलाको में बादलो की आवाजाही लगी रहने वाली है। दिन के समय में तेज धूप (aaj ka mausam) निकलने वाली है। प्रदेश के कुछ जिलों में हीट वेव चल सकती है। इसके अलावा 16 जून से मौसम में फिर से परिवर्तन देखने को मिलेगा। पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश (UP rain alert) होने की वजह अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।