Monsoon weather : पूरी तरह एक्टिव हुआ मॉनसून, अगले 7 दिन इन राज्यों में मूसलाधार बारिश, अलर्ट जारी
Weather Update : देशभर में मानसून मेहरबान है। पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के राज्यों में तेजी से तापमान बढ़ रहा था और लोगों को भीषण गर्मी का सामाना करना पड़ रहा था। लेकिन अब यहां बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में अगले सात दिनों तक मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आईये जानते हैं -

HR Breaking News - (IMD Rain Forecast)। देश के सभी राज्यों में मानसून पहुंच चुका है और हर जगह झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली है। लेकिन कई जगहों पर इस मानसून (Monsoon Update) की मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश होन से यहां हालात काफी खराब है। पहाड़ी इलाकों में जोरदार बरसात होने की वजह से नदियां उफान पर हैं और जगह-जगह लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आंधी पानी और बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) के कई शहरों में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कुछ क्षेत्रों में जोरदार बारिश होने से सड़के पानी में डूब गई हैं। इसके अलावा, पहाड़ दरकने से मकानों और वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। खराब मौसम के चलते मौसम विभाग ने कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में होगी अत्यधिक बारिश -
IMD ने झारखंड के कई इलाकों में आज यानी 30 जून को भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 1 जुलाई को भी झारखंड में तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की है। 30 जून से 5 जुलाई तक झारखंड, ओडिशा, बिहार (Bihar Mausam Update), मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में तगड़ी बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं, 2 जुलाई तक विदर्भ में भी तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। राजस्थान (Rajasthan Mausam) के 27 जिलों में 30 जून को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभाना जताई है। रविवार को मानूसन पूरे राजस्थान को कवर करते हुए पाकिस्तान तक जा पहुंचा है।
इन राज्यों में 5 जुलाई तक होगी भारी से भारी बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने 30 जून से 5 जुलाई तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में जोरदार वर्षा होने के आसार जताए हैं। पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्रों में 30 जून और 1 जुलाई के दौरान मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है।
बिहार और MP में इस दिन होगी बारिश -
मौसम विभाग (weather Update) ने 4 और 5 जुलाई को बिहार और मध्य प्रदेश में अति भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 30 जून और 1 जुलाई को भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने ऐसे मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। कई क्षेत्रों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने का भी अनुमान है।
अगले 7 दिनों के दौरान यहां होगी भारी बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने अगले 7 दिनों के दौरान देश के पश्चिमी और पूर्वोत्तर हिस्सों में बहुत तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आने वाले दिनों में भारी से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मराठवाड़ा में भी 29 और 30 जून को अति तेज बारिश होने का अनुमान है।
पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का अलर्ट -
पूर्वोत्तर राज्यों के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम (Mizoram Weather) और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर 2 से 5 जुलाई के बीच तेज से तेज बारिश हो सकती है।