Monsoon weather : मॉनसून ने पकड़ ली रफ्तार, 11 से 13 जून के बीच इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
Monsoon 2025 : मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश मानसून पहुंचने पर इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से मानसून ने स्पीड पकड़ ली है। इसी बीच मौसम विभाग ने 11 से 13 जून के बीच इन राज्यों में मूसालधार बारिश की भविष्यवाणी की है।

HR Breaking News - (monsoon weather) उत्तर भारत समेत देशभर के अलग अलग राज्यों मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने हाल ही में अगले हफ्ते मौसम में बड़े बदलाव आने की संभावना जताई है।
IMD के अनुसार,दक्षिण-पश्चिम मानसून (monsoon Update) अब तेज रफ्तार से उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है। बता दें कि कल यानी 7 जून तक मानसून ने महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों को कवर कर लिया है। यहां तेज हवाओ के साथ भारी बारिश दर्ज की गई है।
11 जून को यूपी में बदलेगा मौसम -
यूपी में मौसम (UP Weather Update) का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि यूपी में अचानक मौसम बदलेगा। उत्तर प्रदेश में 10 जून तक मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन 11 जून के बाद एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 11 जून को हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 12 और 13 जून को कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की आशंका है।
इन जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट -
IMD के मुताबिक, वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया, लखनऊ, बहराइच, बलरामपुर, कुशीनगर, आजमगढ़ आदि जिलों में 11 जून को बरसात होने का अनुमान है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रत घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
11 से 13 जून के बीच इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश -
मौसम विभाग (weather Update) ने उत्तराखंड में 11 से 13 जून के बीच मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड से हवा चलने का अनुमान है।
दक्षिण भारत में भारी बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 जून से 13 जून के बीच अति भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। केरल और कर्नाटक में जोरदार बरसात (Very Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई जिलों में वज्रपात होने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में 7 से 13 जून के बीच हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। खासकर असम और मेघालय में 10 से 13 जून तक अलग-अलग स्थानों पर अति भारी बरसात होने की आशंका जताई है।
दिल्ली एनसीआर वालो गर्मी के लिए हो जाओ तैयार -
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में बारिश पर ब्रेक लग गया है और अब एक बार फिर से भयंकर गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि 8 से 10 जून के बीच अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है। इसके अलावा, दिन में धूलभरी आंधी और लू जैसी स्थिति बनने की संभावना हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
IMD ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD weather Update) ने जानकारी देते हुए बताया है कि 7 से 11 जून तक अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तेज लहरों और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।