Operation Clean : बॉर्डर पर जमा किसानों को हटाने के लिए सरकार ने बनाई Operation Clean की नई रणनीति, पहले बातचीत से करवाई जाएगी समाधान की कौशिश
HR BREAKING NEWS : राजधानी दिल्ली को चारों बोर्डर पर बैठे किसानों को हटाने के लिए अब सरकार नई नीति Operation Clean तैयार कर रही है। बता दें कि सरकार का कहना है कि किसानों को कोरोना संक्रमण के फैलाव का कारण नहीं बनने दिया जाएगा। सिंघु और टिकरी बार्डर पर बैठे इन किसानों को आंदोलन खत्म करने के लिए सरकार पहले प्यार से समझाएगी। यदि यह किसान अपनी जिद पर अड़े रहे और आंदोलन स्थल से नहीं हटे तो उन्हें अर्धसैनिक बलों व पुलिस की मदद से Operation Clean के तहत हटाया जाएगा।
गृह मंत्रालय ने इन किसानों को धरने से हटाने की रूपरेखा तैयार कर ली है। इसके लिए हरियाणा सरकार को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। हरियाणा सरकार किसानों को समझाने में अहम भुमिका अदा करेगी। यदि किसान सरकार की बात नही मानेगी तो सरकार किसानों को हटाने के लिए बल का प्रयोग करेगी।
YOGI ADITYANATH की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, हुए सेल्फ आइसोलेट
देश भर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर तेजी के साथ फैल रही है। केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि पिछले साढ़े तीन माह से धरने पर बैठे यह आंदोलनकारी कोरोना संक्रमण का शिकार न हो जाएं। वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने भी किसानों में कोरोना को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यदि किसान संक्रमित होते हैं तो दूसरे लोगों में भी संक्रमण तेजी के साथ फैलने का खतरा बना रहेगा। इसलिए सरकार चाहती है कि इन किसानों को प्यार से समझाकर आंदोलन स्थल से उठाया जाए। यदि वे बाद में आंदोलन करना चाहें तो उन्हें कोई एक जगह प्रदान की जा सकती है।
इन आंदोलनकारियों को धरना स्थलों से हटाने के लिए सरकार ने आपरेशन की रूपरेखा तैयार कर ली है। गृह मंत्रालय की ओर से टिकरी व सिंघु बार्डर का हवाई सर्वेक्षण कराया जा चुका है। सीआइडी व अन्य गुप्तचर एजेंसियों ने भी इन किसानों की संख्या के बारे में सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी है। सरकार ने रणनीति तैयार की है, कि कम से कम दो बार इन किसानों को समझा-बुझाकर आंदोलन स्थल से स्वयं ही हट जाने के लिए मनाया जाएगा। सरकार के मंत्रियों से पहले साथ लगते जिलों के उपायुक्त इन किसानों को समझाने का प्रयास करेंगे। यदि किसान नही मानते तो फिर सरकार स्वयं अपने प्रतिनिधियों के जरिये बातचीत करेगी। दो बार बातचीत करने के बाद यदि नहीं माने तो इन किसानों को पुलिस व अर्धसैनिक बलों के बूते हटा दिया जाएगा।
केंद्र सरकार के इस आपरेशन में सबसे अहम जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की रहने वाली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज बार-बार किसान आंदोलनकारियों से अनुरोध कर रहे हैं कि कोरोना का फैलाव हो रहा है इसलिए किसानों को फिलहाल अपना आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए। वहीं बात की जाए आंदोलनकारियों की तो वे सरकार के इस अनुरोध को गंभीरता से नही ले रहे। वहीं अगले एक सप्ताह के भीतर केंद्र व राज्य सरकार मिलकर Operation Clean को अंजाम देने वाले हैं।