home page

पांच गांवों के लोगों ने जिला प्रशासन का पुतला फूंका

हिसार। जिले के पांच गांवों के किसानों ने सोमवार दोपहर बाद लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। अपना विरोध जताते हुए जिला प्रशासन का पुतला फूंका। चार बजे के बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त से मिला। डीसी ने किसानों को आश्वासन दिया किया मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। उसके बाद किसान चले
 | 
पांच गांवों के लोगों ने जिला प्रशासन का पुतला फूंका

हिसार। जिले के पांच गांवों के किसानों ने सोमवार दोपहर बाद लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। अपना विरोध जताते हुए जिला प्रशासन का पुतला फूंका। चार बजे के बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त से मिला। डीसी ने किसानों को आश्वासन दिया किया मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। उसके बाद किसान चले गए। किसानों का आरोप है कि धान की फसल का बीमा क्लेम आया था उसे बैंक अधिकारी आपसी मिलीभगत करके हड़प गए और 141 किसानों को छोड़कर किसी को मुआवाजे की राशि नहीं मिली।

सरकार महंगाई पर काबू पाने की बजाए बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की पूंजी बढ़ाने के लिए चिंतित: शमशेर सिंह

लघु सचिवालय के बाहर बैठे

राखी खास, राखी शाहपुर, गामड़ा, बुडाना, मिलकपुर से आए किसानों ने बताया कि राखी शाहपुर में पैक्स है और वहां पर पांच गांवों के करीब साढ़े चार हजार किसानों के खाते है। गत 2020 में धान की फसल खराब हुई थी। बैंक की तरफ से करीब पौने तीन लाख रुपये का क्लेम आया। किसानों का आरोप है कि बैंक के कर्मचारियों ने मिलीभगत कर अपने जानकारों को क्लेम दिला दिया। किसानों का कहना है कि साढ़े चार हजार मैंबर है। जिसमें से 141 को क्लेम मिला है। किसानों का कहना है कि अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाने की मांग को लेकर आज लघु सचिवालय पहुंचे है। प्रदर्शन करते हुए जब अंदर जाने लगे तो पुलिस ने गेट बंद कर दिया। रोष स्वरूप किसान गेट के बाहर ही धरना देकर बैठ गए। किसानों का कहना था कि अगर, चार बजे तक डीसी यहां नहीं आता तो प्रशासनिक अधिकारियों का पुतला फूंका जाएगा। चार बजे तक कोई भी अधिकारी वहां नहीं आया तो किसानों ने पुतला फूंका। उसके बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी ने मिलने गया। डीसी से मुलाकात करने के बाद किसानों ने कहा कि डीसी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगा। जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।