Rain Alert : राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट, 3 घंटे में बदलेगा मौसम
Rajasthan Ka Mausam : राजस्थान के मौ़सम में पिछले काफी दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान में झमाझम बारिश (IMD rain Alert) होने की संभावना जताई जा रही है। अगले 3 घंटों के अंदर ही यूपी के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। खबर में जानिये मौसम के बारे में पूरी जानकारी।

HR Breaking News - (Rajasthan Weather)। राजस्थान के अंदर मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके अलावा मानसून भी सक्रिय होना शुरू हो गया है। आने वाले कुछ समय में राजस्थान के अंदर बारिश होनी शुरू होने वाली है। बारिश (Rajasthan Weather Update) होने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलने वाली है। अगले तीन घंटों के अंदर ही राजस्थान के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। खबर में जानिये आने वाले समय में राजस्थान का मौसम कैसा रहने वाला है।
2 जिलों में होगी मुसलाधार बरसात-
राजस्थान के अंदर मानसून सक्रिय हो गया है। इस दौरान मौसम विभाग (IMD rain alert) ने बारिश को लेकर डबल अलर्ट जारी कर दिया है। अगले 3 घंटे के भीतर 20 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा 2 जिलों में तेज बारिश (IMD rain alert) की चेतावनी जारी की गई है। इसमें राजस्थान के 2 जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि 18 जिलो में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कोटा समेत अन्य जिलों का मौसम-
मौसम विभाग ने कोटा और बारां जिलों के आसपास के इलाकों में बारिश (Heavy rain alert) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझनूं, चुरू, सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, (Ajmer ka mausam) भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना-
मौसम विभाग जयपुर ने बारिश के दौरान तेज हवा चलने, आकाशीय बिजली (Today weather forecast) गिरने और मेघगर्जना की संभावना जताई है। इस अवधि के दौरान लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों लगभग पूरे राजस्थान (Rajasthan weather) में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। इसके अलावा कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी बनते दिख रहे हैं।
24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना-
पिछले 24 घंटो में राज्य के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं अत्याधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य में सर्वाधिक बारिश (Rajasthan Weather forecast) दौसा जिले के सिकराय में 132.0 मिमी. दर्ज की गई है। इसके अलावा सीकर और अलवर जिलों के आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
राजस्थान में बारिश का दौर जारी-
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों तक राजस्थान के अंदर बारिश का दौर जारी रहने वाला है। प्रदेश (Rajasthan Weather Update) के आसपास परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने वाला है। पिछले दिनों हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में बारिश नहीं हो रही थी, इन इलाकों में भी पिछले 2 दिनों बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।