Rain Alert : दिल्ली में बिजली कड़कने के साथ आएगी आंधी और बारिश, मौसम विभाग का येलो अलर्ट
Delhi Weather Update : जून के माह की शुरुआत से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम में खूब परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कहीं एक ही दिन में उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल हो जाता है तो वहीं एक ही दिन में मौसम ठंडा हो जाता है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से दिल्ली (Dehi Rain Alert ) में बिजली कड़कने के साथ आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है।
HR Breaking News (Delhi Weather Update) दिल्ली-एनसीआर में जहां एक ओर कभी चिलचिलाती धूप पड़ रही है तो कभी आंधी और तेज बारिश का सितम देखा जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में आज 4 जून को ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार है।
बारिश और आंधी के चलते मौसम थोड़ा खुशनुमा हो गया है। इस दौरान बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में मौसम का हाल
आईएमडी (IMD Weather Forecast)का कहना है कि दिल्ली में आज 4 जून को गरज-चमक के साथ बारिश-आंधी आने और बिजली कड़कने का पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार है।
दिल्ली में मौसम का तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान (minimum temperature in delhi)24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो देखा जाए तो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए खराब मौसम (IMD Rain Alert in Delhi) को लेकर लोगों को अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान खराब मौसम के चलते लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। इस झमाझम बारिश के चलते दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर इसका प्रभाव पड़ सकता हैं। ऐसे में मौसम विभाग (IMD Weather Updates)ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि घर से निकलने से पहले छाता लेकर ही निकलें।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर
आईएमडी का कहना है कि इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 181 रहा जो मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (central pollution control board) के मुताबिक, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा माना जाता है और 51 से 100 के बीच संतोषजनकमाना जाता है और 101 से 200 के बीच मध्यम , 201 से 300 के बीच खराब ओर 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में आता है।
