Rain Alert : यूपी में फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज, अगले 5 दिन इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
Heavy Rain Alert :मौसम पिछले दिनों से ही परिवर्तनशील बना हुआ है। एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। लगातार चल रहे बारिश के दौर ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। बारिश के कारण आम जन जीवन प्रभावित भी हुआ है। बिजली गिरने और जलभराव की समस्याओं ने लोगों को परेशान किया है। आने वाले पांच दिनों के लिए भी यूपी (Heavy Rain Alert UP) के अलग अलग इलाकों के लिए हैवी रेन का अलर्ट जारी किया गया है।

HR Breaking News (Rain Alert UP) इस बार मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। मानसून की मेहरबानी उत्तर प्रदेश पर भी बनी हुई है। लगातार बादल बरस रहे हैं और लोगों को गर्मी से राहत दिला रहे हैं।
किसानों को फसलों में भी बारिश अच्छी साबित हो रही है। वहीं, दूसरी और कई नदी नाले ऊफान पर आने से लोगों को परेशानी भी हुई है। अब आगे 5 दिन के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का अलर्ट (Rain in UP) जारी किया है।
शनिवार को मानसून रहा मेहरबान
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार को भी मानसून (Monsoon rain UP) पूरे प्रदेश में सक्रिय रहा। इस दौरान चित्रकूट और कानपुर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। बुंदेलखंड सहित प्रदेश के बाकी हिस्सों में शनिवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई है।
बारिश से तापमान में आई गिरावट
प्रदेश में बारिश होने से लगातार लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। बारिश से तापमान (rain effect on temp) में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। किसी इलाके में ज्यादा तो किसी में मध्यम बारिश की संभावना है।
कहां कितनी हुई बारिश
मौसम की जानकारी देते हुए आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश की ओर से कहा गया कि शनिवार को बुंदेलखंड क्षेत्र में ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। चित्रकूट में शाम तक 216 मिमी बारिश (UP me barish) हुई है। यह काफी तगड़ी बारिश कही जा सकती है।
वहीं, कानपुर में 126 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार बांदा में भी अच्छी बारिश हुई है और 115 एमएम रिकॉर्ड की गई है। वहीं लखनऊ में 39.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
रविवार को भी बारिश की संभावना
मोहम्मद दानिश ने कहा कि अब दक्षिणी यूपी से बारिश का असर उत्तरी यूपी (UP Rain Alert) के हिस्सों की ओर स्पीड से शिफ्ट हो रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा और उसके पास के हिस्सों में बढ़िया बारिश दर्ज की जा सकती है।
प्रदेश का सूखा हुआ खत्म
वहीं, दूसरी ओर मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब ड्राई फेज खत्म हो गया है। आने वाले सप्ताह में बढ़िया बारिश (Rain Alert UP) की संभावना बन रही है। इस दौरान तेज बारिश के अलावा कभी कभी बूंदाबादी से भी लोगों को संतोष करना पड़ सकता है। परंतु, अधिकर इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी।
रविवार को हो सकती है इन क्षेत्रों में बारिश
रविवार को उत्तर प्रदेश के महोबा, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर आसपास के इलाकों में तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश में कब कब होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD Alert) की ओर से विस्तृत अलर्ट जारी किया गया है। 13, 16 और 17 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए 14 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बिजली गिरने की भी संभावना
उत्तर प्रदेश में बारिश (UP rain alert) के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन एवं आसपास के इलाकों में।