home page

Delhi me barish : दिल्ली में बारिश शुरू, अगले 48 घंटे ऐसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम

Rain In Delhi : दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। बीते दो-तीन दिनों से यहां पर मौसम तो ठंडा बना हुआ था, लेकिन बारिश न होने के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना प्ड़ रहा था। किंतू अब दिल्ली (Rain in Delhi)में उमस भरी गर्मी के बीच बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटे में मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। 

 | 
Delhi me barish : दिल्ली में बारिश शुरू, अगले 48 घंटे ऐसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम

HR Breaking News (Weather Alert) दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज बारिश दर्ज की गई है। और उमस भरी गर्मी के बीच बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया है। दिल्ली के कई इलाहों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

 

 

मौसम विभाग (IMD Weather Forecast)ने इस बारिश के बाद एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई है। आइए खबर में जानते हैं कि मौसम विभाग के अपडेट के तहत दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटे में मौसम कैसा रहने वाला है। 

जुलाई के इन 5 दिनों में अब तक हुई इतनी बारिश


वैसे तो दिल्ली (Delhi Ka Mausam)में जुलाई के इन पांच दिनों में सामान्य से 82 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।  अब तक इस महीने में 4.1 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 19.2 मिमी कम है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों 7, 8 और 9 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हालांकि इस दौरान दिल्ली (Delhi Weather Updates) के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती हैं। इन तीन दिनों मौसम का अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

  


यूपी के इन जिलों में भी जमकर बरसेंगे मेघा


मौसम विभाग (IMD Weather Updates)का कहा है कि आज 6 जुलाई को यूपी के 29 जिलों में बारिश के आसार है। इन जिलों में अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में भारी बारिश होने की संभावना है।

साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ जिले का नाम शामिल है, जहां पर भारी बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही कुछ अन्य इलाकों जैसे- हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है।


अगले 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग (Dealhi Wather Forecast )का कहना है कि अगले 48 घंटों में उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर राज्यों में भारी बारिश (Delhi me barish ) की संभावना जताई गई है। इस दौरान लोगों से संभलकर रहने की अपील की गई है। इसके साथ ही दक्षिण के राज्य केरल में भी जमकर बारिश हो सकती है।