home page

Rain in UP : यूपी के इन 30 जिलों में गरज चमक के साथ घनघोर बारिश की चेतावनी

UP Weather Update : यूपी के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मानसून के सक्रिय होने से बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 

 | 
Rain in UP : यूपी के इन 30 जिलों में गरज चमक के साथ घनघोर बारिश की चेतावनी

HR Breaking News - (Weather Update)। देशभर में मानसून के एक्टिव होने से जबरदस्त बारिश हो रही है। वहीं, कई राज्यों में अति भारी बारिश होने की वजह से गांव और शहर जलमग्न हो गए हैं। पश्चिमी, मध्य और पूर्वी यूपी में पिछले तीन दिनों से जोरदार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। हाल ही में मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि राजधानी लखनऊ (Lucknow ka Mausam) में 6 साल बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 91.3 Mm बारिश दर्ज की गई है। 

मौसम विभाग (aaj Ka Mausam) ने आज यानी 5 अगस्त को भी आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, एटा, कासगंज व मैनपुरी समेत 30 से ज्यादा जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ घनघोर बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। IMD की मानें तो गुरुवार से मानसून फिर से कमजोर पड़ने लगेगा।

40 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी - 

मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी (Up ka Mausam) में अगस्त महीने में आसमान में बादल छाए रहेंगे और झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा, 12 जिलों में बादल गरजने के स अति भारी बारिश होने की संभावना है। 


मौसम विभाग (Weather Update) ने प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। आज भी श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत (pilibhit Mausam), शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

आगरा में बरसेंगे बादल - 

आगरा (Agra Weather) में एक दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए हैं और कहीं कहीं पर हल्की और मध्यम बारिश देखने को मिली है। सोमवार को भी आगरा में बादल छाए रहे और बारिश हुई। उसके बाद देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा। सामान्य से अधिकतम और न्यूनतम तापमान (Agra Tempreature) कम रहा। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में  बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। हल्की बारिश होने से तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। 

सोमवार को आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही। इस दौरान कई इलाकों में हल्की से हल्की बारिश हुई। लेकिन पूरे दिन हल्की धूप भी बनी रही। इस दनि अधिकतम तापमान (UP Tempreature) 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा है।

रविवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। इस दिन शहर में सुबह से शाम तक  0.3 MM बारिश ही हुई। 

आज बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान -


मौसम विभाग (UP Weather) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि आज यानी 5 अगस्त को आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इसके साथ ही कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि एक बार फिर से मानसून के एक्टिव होने से आने वाले कई दिनों से हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।