Rajasthan Weather : राजस्थान में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने बताया अगले 1 हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
Aaj ka Mausam : राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। राज्य के अलग अलग जिलों में झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है और अब ठंड का एहसास होने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान (Rain Alert) के विभिन्न जिलों में आज बरसात होने का अलर्ट जारी किया है। चलिए जाते हैं एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम -
HR Breaking News - (Weather Update Today)। उत्तर भारत के सभी राज्यों से मानसून जा चुका है और कहीं तेज धूप निकलने से तापमान तेजी से बढ़ रहा है। वहीं कई जिलों में पिछले काफी दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। जिसकी वजह से अभी से सर्दी का एहसास होने लगा है। हाल ही में मौसम विभाग ने राजस्थान में आज गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान (Rajasthan Mausam) में कई दिनों से हो रही बारिश के बाद अब मौसम करवट लेने वाला है। आज यानी 8 अक्टूबर से राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में आज कहीं कहीं पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ बरसात होगी।
अगले एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग (Aaj Ka mausam) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज से मौसम शुष्क हो जाएगा ऐसे में बारिश के बाद मौसम अलग ही रूप दिखाएगा और दिनभर धूप खिलेगी। IMD के अनुसार अगले 1 हफ्ते तक बरसात होने की कोई संभावना नहीं बन रही है। वहीं अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक या नवंबर की शुरुआत में सर्दियां शुरू हो जाएगी। फिलहाल राजस्थान (Rajasthan weather) के जिलों में बारिश होने से मौसम ठंडा बना हुआ है।
तीन दिन से बारिश जारी -
राज्य के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से तेजी से तापमान (Rajasthan Tempreature) में गिरावट आ रही है। सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है, खासकर सीकर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जहां धुंध भी छाने लगी है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग (Kal ka Mausam) का कहना है कि आज से लेकर अगले 4-5 दिन तक पूरे राजस्थान में मौसम साफ बना रहेगा और दिन के समय धूप खिली रहेगी। पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं लेकिन इस दौरान बारिश नहीं होगी।
यहां हुई सबसे ज्यादा बरसात -
पिछले 24 घंटे की बात करें तो अलवर के बहरोड़ में सबसे अधिक 26 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा
नीमराणा में 20 मिमी,
भरतपुर के उच्चैन में 18 मिमी,
धौलपुर के बाड़ी में 16 मिमी
उर्मिला सागर में 12 मिमी
झालावाड़ के बाकनी में 2 मिमी
हनुमानगढ़ के नोहर में 4 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
