Rajasthan Weather : राजस्थान में बारिश के साथ गिरेगें ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मार्च महीने में तापमान लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में अब गर्मी का अहसास होने लगा है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार, अगले महीने से जून तक राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। अप्रैल में कुछ दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। मई में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा आइए जानते हैं मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के मौसम का पूरा अपडेट...
HR Breaking News - (Rajasthan Weather)। मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया हैं। ग्लोबल वार्मिंग के कारण, राजस्थान में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च में तापमान बढ़ रहा है इसके साथ-साथ अप्रैल से जून (rajasthan ka mausam) तक तेज गर्मी की संभावना है। हालांकि बताया जा रहा हैं कि ला-नीना के प्रभाव से अगले तीन महीनों में मौसम में उतार-चढ़ाव आएगा। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण, कुछ जगहों पर बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना है।
2025 की शुरुआत से ही ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी में देरी हुई है और प्रशांत महासागर में (rajasthan mausam update) ला-नीना की गति सामान्य होने से मौसम और प्रभावित होगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अप्रैल से जून के मध्य पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) में उथल-पुथल के कारण बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि होने की आशंका जताई जा रही हैं। इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव रहेगा।
पिछले साल जिले में हुई 550 मिमी बरसात -
पिछले वर्ष, अजमेर शहर में मानसून के दौरान 858.3 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि 2019 के बाद से सबसे (rain in rajasthan) ज़्यादा बारिश थी। अजमेर जिले में भी अच्छी बारिश हुई, जहाँ 625 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यह बारिश का आंकड़ा अजमेर के लिए सामान्य औसत बारिश, 550 मिलीमीटर, से भी ज़्यादा था।
अजमेर शहर की बारिश का रिकॉर्ड दो जगहों जयपुर रोड पर स्थित सिंचाई विभाग और रामगंज में मौसम विभाग पर रखा जाता है। हालांकि, इन दोनों जगहों पर बारिश नापने के (Meteorological Department Report) उपकरण अलग-अलग जगहों पर हैं, जिसके कारण इनके आंकड़ों में थोड़ा अंतर आता है। इसके बावजूद, पिछले साल की बारिश को अजमेर के लिए अच्छी बारिश माना जा सकता है।
मानसून सामान्य रहने की उम्मीद -
दक्षिण कोरिया के जलवायु केंद्र ने इस साल देश में सामान्य दक्षिण-पश्चिम मानसून की संभावना जताई है। ला-नीना और अलनीना का इस बार के मानसून पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। रिपोर्टस के मुताबिक मानसून मुख्य रूप से जून से सितंबर तक सक्रिय रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार, मानसून (monsoon update) सामान्य रहेगा। हालांकि, देश में मौसम विज्ञान विभाग अप्रैल के अंत या मई के मध्य में मानसून का विस्तृत पूर्वानुमान जारी करेगा।
