Rajasthan Weather: राजस्थान में आसमानी आफत नहीं ले रही रुकने का नाम, IMD ने इन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

HR Breaking News, Digital Desk- राजस्थान में मानसून की बारिश धीमी पड़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज से मानसून की ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है. फिर भी आज भरतपुर, धौलपुर और करौली में भारी बारिश होने के आसार हैं |बुधवार को जयपुर समेत एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही तापमापी पारे (rajasthan rain forecast) ने फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. बारिश का दौर थमते ही तापमापी 43 डिग्री के पार हो गया है। सीकर के फतेहपुर बुधवार को तापमान पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह प्रदेश का सर्वाधिक गर्म शहर रहा। मौसम विभाग ने आज भी पूर्वी राजस्थान (rajasthan weather) के भरतपुर, धौलपुर और करौली में भारी और कुछ अन्य जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनके साथ ही पूर्वी राजस्थान के ही अलवर, दौसा, जयपुर, सवाई माधोपुर और टोंक (rajasthan rain alert) में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में तेज हवाएं
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर (jodhpur weather) और बीकानेर संभाग में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। इन इलाकों में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है। उसके बाद 13 से 15 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश (IMD rain alert) भागों में मौसम शुष्क रह सकता है। बुधवार को जयपुर समेत अन्य इलाकों में उमस ने लोगों को खासा परेशान किया।
प्रमुख शहरों का तापमान
बीकानेर- 42.7 डिग्री सेल्सियस
चूरू- 42.3 (churu weather)
जैसलमेर- 42.2
पिलानी- 40.7
श्रीगंगानगर- 40
LPG गैस सिलेंडर को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इन लोगों के काटे जाएंगे कनेक्शन
जोधपुर- 39.7
बाड़मेर- 39.6
धौलपुर- 37.7
कोटा- 36.8
जयपुर- 36.0
यहां अभी अच्छी बारिश का इंतजार
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर में दोपहर बाद छितराई हुई बारिश हुई। इस दौरान कलक्ट्रेट इलाके (IMD weather update) में 37 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश पर ब्रेक लगने से उमस बढ़ गई। लोग दिनभर उमस से परेशान होते रहे। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में चटख धूप ने गर्मी में इजाफा कर दिया। राजस्थान में मानसून की बारिश के पहले फेज में (weather today) पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है। हालांकि प्रदेश का पश्चिमी इलाकों को अभी अच्छी बारिश का इंतजा