Rajasthan Mausam : राजस्थान में 2 दिन होगी तगड़ी बारिश, इन जिलों में IMD का विशेष अलर्ट
Mausam Update : उत्तर भारत के राज्यों में अब मौसम बदल रहा है। ज्यादातर राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather) करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राजस्थान में दो दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आईये नीचे खबर में जानते हैं कैसा रहेगा मौसम -
HR Breaking News - (Rajasthan Ka Mausam)। राजस्थान में काफी दिनां से मौसम साफ बना हुआ है। अब गर्मी का दौर खत्म हो गया है और ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह होते ही तेज धूप खिलती है लेकिन गर्मी की बजाए हल्की ठंड का एहसास रहता है। राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather) पल्टी मारने वाला है। राजस्थान में अगले कुछ दिनों में मौसम बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
मौसम विभाग के मुताबिक , दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब तेजी से एक्टिव हो गया है। आगामी 24 घंटों में यह और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। मौसम विभाग (Rajasthan Mausam) ने 28 अक्टूबर तक आंध्रप्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना जताई है। राजस्थान पर इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार अलग अलग जिलों में गरज चमक के साथ बरसात होगी।
29 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम -
मध्य-पूर्वी अरब सागर में एक अन्य निम्न दबाव का क्षेत्र बना है और 26 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर भारत में प्रभावी होने की संभावना है। इन मौसमी प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से राजस्थान (Rajasthan weather) के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में 26 से 29 अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होगी।
इन जिलों में होगी सबसे ज्यादा बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के मुताबिक, 27 और 28 अक्टूबर को गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होगी। इस दौरान उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभागों के कई जिलों में भारी बारिश होगी। विशेषकर कोटा और उदयपुर संभाग में 27 अक्टूबर को अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है वहीं 28 अक्टूबर को भी राजस्थान (Rajasthan Weather) के अलग अलग जिलों में मूसलाधार बरसात होने की संभावना है। 26 अक्टूबर को भी उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान दिया गया था। 29 और 30 अक्टूबर को दक्षिणी जिलों में हल्की-मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है।
IMD का अलर्ट जारी
राजस्थान (Rajasthan Mausam update) में आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश और मौसम के बदलाव के चलते लोगों और किसानों को सावधान रहने की सलाह दी है। कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में बारिश के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यात्रा और कृषि कार्यों की योजना बनाई जानी चाहिए। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) लगातार अपडेट देता रहेगा और आवश्यक चेतावनी जारी करता रहेगा।
