Rajasthan weather : राजस्थान में करवट लेगा मौसम, IMD ने बताया अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
HR Breaking News - (Weather Update today)। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम का हाल बदलता दिख रहा है। बदलते मौसम के हाल की वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में यहां पर मौसम का हाल बदलने वाला है।
हीटवेव (Heatwave alert) की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आने वाले चार दिनों के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। खबर में जानिये आने वाले दिनों के मौसम के बारे में पूरी डिटेल।
राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम-
राजस्थान के मौसम के बारे में बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर खत्म हो गया है। इसी के साथ अब प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव (लू) का प्रभाव जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक जोधपुर संभाग में हीटवेव और पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan ka mausam) में हीटवेव का असर रहेगा। इसी के साथ 28-29 अप्रेल को रात गर्म होने की उम्मीद जताई जा रही है। सबसे अधिक तापमान के बारे में बात करें तो दिन का तापमान बाड़मेर में 46.1 डिग्री दर्ज किया गया।
आज ऐसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पूर्वी राजस्थान (Rajasthan weather update) में 29 व 30 अप्रेल को कहीं-कहीं हीटवेव की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के मौसम को लेकर अलर्ट जारी करते हुए बताया कि तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी (Temp. hike) होने की उम्मीद है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने की उम्मीद जताई गई है।
मई के प्रथम सप्ताह में होगी झमाझम बरसात-
इसी के साथ मौसम विभाग (Weather Update) के पुर्वानुमान जताया कि मई के प्रथम सप्ताह में आंधी-बारिश (IMD Rain alert) की गतिविधियों से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं रविवार को 14 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।
