home page

Rice Mandi Rate : चावल में गिरावट के बाद अब आई तेजी, यूपी, MP या पंजाब-हरियाणा जानिये कहां हुआ ज्यादा महंगा

Rice Latest rate : चावल उत्पादक किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, पिछले कई दिनों से चावल की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। चावल में आ रही गिरावट पर अब ब्रेक लग गया है और अब मंडियों में चावल के भाव में तेजी आने लगी है। पंजाब- हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश समेत देश की कई प्रमुख मंडियों में चावल के रेट हाई लेवल (Rice Rate Hike) पर चल रहे हैं। चलिए जानते हैं अब कितने रुपये क्विंटल बिक रहा चावल -

 | 
चावल में गिरावट के बाद अब आई तेजी, यूपी, MP या पंजाब-हरियाणा जानिये कहां हुआ ज्यादा महंगा

HR Breaking News (rice mandi rate)। चावल में गिरावट के बाद अब मंडियों में इसकी तेजी का ट्रेंड शुरू हो गया है। दरअसल, पिछले कई दिनों से लगातार सस्ता हो रहा चावल अचानक अब महंगा हो गया है। गेहूं और सरसों में रिकॉर्ड तेजी के बाद अब चावल के दाम उछले हैं। इससे चावल उत्पादक किसानों के चेहरों पर मुस्कान आई है। दरअसल, अक्टूबर महीने में धान (dhaan ka bhav) की कटाई शुरू हो जाएगी। ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों की मंडियों में चावल के रेट (Rice Rate Hike) बढ़ने से किसानों में खुशी की लहर है। बता दें कि पिछले साल की मुकाबले इस साल (2025) में चावल के दाम हाई लेवल पर हैं।

अब इतने रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा चावल -

सरकार ने साल 2025 में सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। वहीं, ग्रेड A धान के लिए MSP 2320 रुपय (Rice MSP) प्रति क्विंटल रखा गया है। मौजूदा समय में पंजाब- हरियाणा मंडियों में चावल 8700 से लेकर 8800 रुपये प्रति क्विंटल चावल बिक रहा है। वहीं, यूपी और मध्य प्रेश की मंडियों (Rice Mandi Bhav) में चावल 6000 से 6100 रुपये प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं अलग अलग राज्यों में चावल का लेटेस्ट रेट -

पंजाब और हरियाणा चावल भाव - (Haryana Rice rate)

1121 स्टीम चावल ग्रेड A+ का रेट 8700 से 8800

1718 स्टीम चावल ग्रेड A+ का दाम 7500 से 7550

1509 स्टीम चावल ग्रेड A+ का रेट 6800 से 6850

1401 स्टीम चावल ग्रेड A+ का भाव 7400 से 7500

राजस्थान की मंडियों में चावल का भाव –

1509 सेला चावल का रेट 6250 से 6300

1401 सेला चावल का भाव 7350 से 7400

1718 सेला चावल का रेट 6700 से 6750

1847 सेला चावल का रेट 6000

सुगंधा सेला चावल का भाव 5400 से 5450

मध्य प्रदेश की मंडियों में चावल का रेट -

1509 सेला चावल भाव 6150 से 6200

1718 सेला चावल भाव 6650 से 6700

MP पूसा चावल रेट -

पूसा गोल्डन सेला चावल का रेट 5800 से 5850

पूसा सेला चावल भाव 5600 से 5650

पूसा RAW चावल के दाम 6000 से 6100

यूपी में बासमती चावल की वैराईटी के लेटेस्ट रेट -

1509 स्टीम चावल ग्रेड A+ भाव 6250 से 6275

1509 स्टीम चावल ग्रेड A भाव ₹ 6500 से 6550

1509 सेला चावल भाव 5850 से 5950

यूपी में चावल का ताजा रेट - (UP Rice rate)

ताज सेला चावल भाव 4900 से 4950

सुगंधा स्टीम चावल भाव 6000 से 6100

सरबती चावल का रेट 5100 से 5100

सेला चावल के दाम 4900 से 4950

नोट - यहां पर बताए गए चावल के रेट प्रति क्विंटल के हिसाब से है। अगर आप चावल की खरीद-फरोख्त करने वाले हैं तो अपने शहर की मंडी के लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें। राज्य और शहर के अनुसार मंडियों में रेट कुछ रुपये उपर नीचे हो सकते हैं।