Sarso Ka Bhav : सरसों में रिकॉर्ड तेजी, अब इतने रुपये क्विंटल हो गया भाव
Mustard Price Hike : सरसों के भाव में लगातार तेजी का दौर जारी है। अब सरसों के दामों में उछाल आने से हाईलेवल रेट का नया रिकॉर्ड बन गया है। अधिकतर राज्यों में सरसों के दाम (sarso rate today) एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं। आइये जानते फिलहाल कितने रुपये क्विंटल हो गए हैं सरसों के दाम।

HR Breaking News - (sarso price 16 july)। सरसों का भाव हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी बढ़ौतरी के चलते अब सरसों के भाव (sarso rate hike) में रिकॉर्ड तेजी आई है। किसानों को कई दिनों बाद सरसों की बिक्री से तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिला है। अब अधिकतर किसान सरसों लेकर मंडियों में पहुंचने लगे हैं। इससे मंडियों (mandi bhav today) में सरसों की आवक बढ़ने से खरीद फरोख्त को लेकर भी हलचल बढ़ गई है।
अब बढ़कर इतने हुए सरसों के दाम-
सरसों के रेट (sarso ka rate) पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए हाईलेवल पर पहुंच गए हैं। अब सरसों का भाव (sarso price 16 july 2025) 7850 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। कुछ दिन पहले तक यह करीब 7400 रुपये क्विंटल पर स्थिर हो गया था। प्रति क्विंटल के हिसाब से 450 रुपये की और तेजी आने से सरसों के दामों (sarso bhav) ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं।
पिछले साल साल का रिकॉर्ड टूटा-
फिलहाल कई राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में सरसों के दाम उछाल पर हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार पिछले चार साल में अब जाकर सरसों के भाव 7850 रुपये क्विंटल तक पहुंचे हैं। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश (MP sarso price) सहित देश की राजधानी दिल्ली (delhi sarso price) में भी सरसों के दामों में बढ़ौतरी हुई है।
इस कारण बढ़े सरसों के दाम-
सरसों के दामों (sarso price update) में अचानक आई इस तेजी के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। सरसों तेल (sarso tel ka rate) की मांग बढ़ने, किसानों की ओर से सरसों को स्टॉक किया जाना सरसों के रेट बढ़ने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार तेल मिलों की सक्रियता बढ़ने के कारण भी सरसों के दाम (musturd price) बढ़े हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी सरसों की मांग-
सरसों तेल उत्पादक कंपनियों ने भी कच्चा माल यानी सरसों को बड़े स्तर पर खरीदना शुरू कर दिया है। निजी व्यापारियों की ओर से की जा रही सरसों की खरीद के कारण सरसों के दाम अचानक बढ़े हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सरसों तेल (sarso oil rate) की मांग बढी है। इस कारण सरसों तेल के कच्ची घानी और एक्सपेलर दोनों 4 रुपये तक की प्रति किलो के हिसाब से तेजी आई है।
राजस्थान में सरसों का भाव-
भरतपुर 6868 रुपये क्विंटल
सुमेरपुर 7217 रुपये क्विंटल
टोंक 6806 रुपये क्विंटल
कोटा 7874 रुपये क्विंटल
जयपुर 7273 रुपये क्विंटल
अलवर 6902 रुपये क्विंटल
मध्य प्रदेश में सरसों के दाम-
अशोकनगर 6807 रुपये क्विंटल
मुरैना 7879 रुपये क्विंटल
ग्वालियर 6908 रुपये क्विंटल
गंजबासोदा 7007 रुपये क्विंटल
देवास 6156 रुपये क्विंटल
दिल्ली व एनसीआर में सरसों के रेट-
नजफगढ़ 6995 रुपये क्विंटल
दिल्ली 7104 रुपये क्विंटल
उत्तर प्रदेश में भाव -
कानपुर 6823 रुपये क्विंटल
आगरा 7822 रुपये क्विंटल
गुजरात में सरसों के दाम-
दीसा 6611 रुपये क्विंटल
धनेरा 6503 रुपये क्विंटल
विसनगर 6592 रुपये क्विंटल
लाखनी 6611 रुपये क्विंटल