उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 17 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी
HR Breaking News, Digital Desk- (Weather Update) यूपी में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। शुक्रवार को कुछ जिलों में धूप जरूर दिखी, लेकिन ठंड की गलन अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है। साथ ही, खड़ी फसलों को नुकसान (damage to standing crops) के मद्देनजर विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं, गरज-चमक और ओलावृष्टि के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कानपुर इस सूची में शामिल नहीं है।
सीएसए के कृषि मौसम तकनीक अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि किसानों को सलाह दी गई है कि रबी की खड़ी फसलों (standing rabi crops) में सिंचाई और कीटनाशक-रोगनाशक का छिड़काव फिलहाल स्थगित रखें। इसके साथ ही, पशुपालकों से कहा गया है कि अपने पशुओं को खुले स्थान पर न बांधें।
जेट स्ट्रीम का असर: बर्फीली हवाओं से कांपा कानपुर-
जेट कोल्ड स्ट्रीम ने 260 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचकर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 12.6 किमी की ऊंचाई पर बने रहते हुए इसने पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ा दिया। शुक्रवार को भी तेज बर्फीली हवाओं से राहत नहीं मिली। दिन में धूप ने हल्की गर्मी दी, लेकिन रात का तापमान फिर से ठिठुरन पैदा कर गया।
मौसम विभाग के अनुसार सर्दी से अभी जल्द राहत मिलने की संभावना नहीं है। रात और सुबह घना कोहरा छाया रहा, लेकिन सुबह जल्दी धूप निकलने से इसका असर कुछ कम हुआ। तेज हवाओं के चलते दृश्यता बढ़ गई। हालांकि धूप से जो गर्मी की उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हुई। तेज बर्फीली हवाओं (strong icy winds) ने शहरवासियों को घर और ऑफिस में रहकर ही मजबूर कर दिया।
रात में बढ़ी ठिठुरन-
रात में घने कोहरे के कारण चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, चकेरी स्थित एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सीएसए से कम है। पूरे सीजन में एयरफोर्स वेदर स्टेशन का तापमान (Air Force Weather Station Temperature) आमतौर पर सीएसए से अधिक रहा।
रात में भी तेज बर्फीली हवाएं चलती रहीं। ओस भी खूब गिरी। सीएसए में रात का पारा सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा। रात में गलन और ठिठुरन बिल्कुल चरम पर पहुंच गई। अलीगढ़ की रात प्रदेश में सबसे सर्द रही। यहां पारा 3.4 डिग्री रहा। गाजियाबाद (Gaziabad) 4.2, मेरठ 4.3, गौतमबुद्ध नगर व फुर्सतगंज 4.4. बाराबंकी, बरेली और बिजनौर में न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
धूप भी नहीं रोक सकी बर्फीली हवाओं का असर-
दिन में धूप निकलने के बावजूद तेज बर्फीली हवाओं ने अपना असर कायम रखा। अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री से बढ़कर 17.5 डिग्री पहुंचा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में रात और दिन के तापमान में गिरावट देखी गई। एयरफोर्स वेदर स्टेशन (Air Force Weather Station) पर कोहरे की दृश्यता शून्य रही। उत्तर भारत में सर्दी का मुख्य कारण कोल्ड जेट स्ट्रीम (cold jet stream) है, जिसकी गति पहले 120 नॉट थी, अब बढ़कर 140 नॉट और 260 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई है।
इस जेट स्ट्रीम के थोड़े भी हिलने-डुलने से ठिठुरन और सर्दी अपने चरम पर पहुंच जाती है। खास बात यह है कि इसकी ऊंचाई अभी भी 12.6 किमी है, जो भविष्य में नीचे भी आ सकती है। इस सर्दी के सीजन में यह पहला मौका है जब जेट स्ट्रीम (jet stream) की गति एक ही बार में 20 नॉट बढ़ी है। पहाड़ों में बर्फबारी जारी है, वहीं आसपास के कई जिलों में हल्की बारिश हुई। पहाड़ों से बहने वाली हवाएं सर्द बनी रहेंगी। कानपुर (kanpur weather update) में शुक्रवार को भी घना कोहरा छाया रहा।
शनिवार से संभावना मिलने की राहत-
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Weather Forecast) के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा का अनुमान है। शनिवार से कोहरे में कुछ राहत मिलने की संभावना है, लेकिन 11 जनवरी के बाद फिर से कोहरा बढ़ सकता है। इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी (bay of bengal) में बने अवदाब का केंद्र अगले 72 घंटों में उत्तर भारत पर भी असर डाल सकता है।
नए पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance) ने भी सक्रिय हो जाना शुरू कर दिया है। उत्तर पाकिस्तान से आने वाले इस विक्षोभ का असर 48 घंटों के भीतर दिखाई देगा। बर्फीली हवाएं (Icy Winds) इसी तरह चलती रहेंगी और धूप में हल्की गर्मी बढ़ेगी, लेकिन शीतलहर का असर बना रहेगा। सीएसए के कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा के अनुसार सुबह और शाम कोहरा जारी रहेगा। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और सर्दी से राहत अभी नहीं मिलेगी।
