Delhi समेत UP-बिहार में आंधी-तूफान के साथ होगी जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
HR Breaking News - (Delhi-NCR Rain Alert) कई राज्यों में मानसून ने एंट्री ले ली है। देश भर में दो दिनों से भरपूर बारिश हो रही है और इस बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार के तापमान नीचे आया है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से वीकेंड पर मौसम के मिजाज का अपडेट जारी कर दिया है। मौसम विभाग (30 May weather Updates) की ओर से इस वीकेंड दिल्ली, UP-बिहार में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
दिल्ली में मौसम का हाल-
दिल्ली के मौसम (Delhi Ka Mausam) की बात करें तो यहां पर आज वीकेंड की शुरुआत आंधी-बारिश के साथ होने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक राजधानी में प्री मॉनसून वाला असर दिखाई पड़ेगा, जिसके चलते रूक- रुककर बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में गिरावट आ सकती है। आज 31 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान (Delhi Weather Temprature) 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने के आसार है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम-
यूपी में भी मौसम (UP Ka Mausam) का मिजाज कुछ बदला-बदला लग रहा है और आज भी उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। आईएमडी का कहना है कि आज 31 मई को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और इस दौरान भारी बरसात भी हो सकती है।
बिहार में 3 जून तक आंधी-तूफान का अलर्ट-
बिहार (Bihar ka mausam) के कई जिलों में भी IMD की आरे से 3 जून तक बारिश का अनुमान जताया है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आ सकती है। IMD (IMD Weather Updates) का कहना है कि सिवान, छपरा, वैशाली, पटना, भोजपुर और बक्सर को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
गुवाहाटी में मौसम का मिजाज-
अगर बात करें असम की राजधानी गुवाहाटी में मौसम (Weather in Guwahati)की तो गुवाहाटी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। इस समय में गुवाहटी में लगभग सभी जगह जलभराव हुआ जिसके चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग की ओर से आज असम के कई जिलों में जोरदार बारिश होने और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में मानसून कब देगा दस्तक-
बता दें कि मानसून की एंट्री (Entry of Monsoon)केरल में 18 दिन पहले ही हो गई थी, जिसके बाद मानसून अब अन्य राज्यों की तरफ बढ़ रहा है। अभी फिलहाल मॉनसून महाराष्ट्र के कई हिस्सों, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों (Monsoon Updates) में फैल गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों में छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर राज्यों, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मानसून की एंट्री हो सकती है।
