home page

tomato price hike : टमाटर ने बिगाड़ दिया बजट, अब इतने रुपये किलो हो गए रेट

tomato price : मानसून के इस सीजन में सब्जियों की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव जारी है। कई सब्जियों की कीमत आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई है वहीं कई सब्जियां काफी सस्ते दामों में बिक रही है। बात करें टमाटर की कीमत की तो इसने मार्केट में हलचल मचा रखी है। चलिए खबर में जानते हैं कि अब कितने रुपए किलो हो गए टमाटर के रेट।

 | 
 tomato price hike : टमाटर ने बिगाड़ दिया बजट, अब इतने रुपये किलो हो गए रेट

HR Breaking News : (tomato rate) रोजाना बढ़ रहे सब्जियों के दामों ने भी आम आदमी को काफी परेशान कर रखा है। सब्जियों की कीमतें इन दिनों सातवें आसमान को टच कर रही है। 


टमाटर के भाव की बात की जाए तो एक बार फिर टमाटर की बढ़ रही कीमतों ने आम आदमी की जेब पर बोझ डाल दिया है। देश की कई मंडियों में टमाटर के भाव रोजाना हाई लेवल के आंकड़े की तरफ जा रहे हैं। 


हैरान करने वाला मामला तो उस मंडी (mandi bhav) का सामने आया है जहां टमाटर के रेट 8000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। टमाटर की बढ़ रही इन कीमतों में बाजार में हलचल मचा दी है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि किस मंडी में क्या चल रहे हैं टमाटर के ताजा भाव।


हरियाणा की मंडियों में टमाटर के भाव 


हरियाणा की अलग- अलग मंडियों में टमाटर के भाव (tomato price in haryana) अलग-अलग देखने को मिल रहे है। बरवाला मंडी में टमाटर का न्यूनतम मूल्य 3500 रुपए और अधिकतम मूल्य 4000 रुपए है और मॉडल प्राइस 4000 रुपए है। बरवाला (हिसार) में यह 4000 से 5000 रुपए तक है और मॉडल प्राइस 4900 रुपए है। 


ढांड मंडी में टमाटर का मूल्य 4500 से 5000 रुपए के बीच है, ढांड मंडी में भी मॉडल प्राइस 4900 रुपए है, जबकि फारुख नगर मंडी में इसका मूल्य 4500 से 5000रुपए तक है और मॉडल प्राइस 4500 रुपए है। 


गनौर मंडी में न्यूनतम 4000 रुपए और अधिकतम 5000 रुपए तक कीमत है और मॉडल प्राइस 4500 रुपए है। घरौंदा मंडी में टमाटर का मूल्य 4000 से 5200 रुपए तक है और मॉडल प्राइस 5200 रुपए है।

हिमाचल प्रदेश की मंडियों में टमाटर के भाव 


हिमाचल प्रदेश की मंडियों में टमाटर के भाव (tomato price in himachal) में काफी अंतर देखा जा सकता है। बैंड्रोल मंडी में टमाटर का न्यूनतम मूल्य 1500 रुपए और अधिकतम मूल्य 4200 रुपए है जबकि इसका मॉडल प्राइस 2800 रुपए है। 


भंतर मंडी में न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 4000 रुपए है और मॉडल प्राइस 2500 रुपए है। बिलासपुर मंडी में टमाटर का मूल्य 3000 से 5500 रुपए तक है और मॉडल प्राइस 5000 रुपए है। 


चंबा मंडी में टमाटर की कीमत 7500 से 8000 रुपए तक पहुंचती है और मॉडल प्राइस 7750 रुपए है। कांगड़ा मंडी में यह 4000 से 5600 रुपए के बीच है और मॉडल प्राइस 5000 रुपए है। जबकि कांगड़ा (बैजनाथ) मंडी में टमाटर का मूल्य 5500 से 6000 रुपए तक है और मॉडल प्राइस 5600 रुपए है।


मध्य प्रदेश की मंडियों में टमाटर के भाव 


मध्य प्रदेश की मंडियों में टमाटर के भाव (Price of tomatoes in MP) में काफी अंतर देखा जा सकता है। बड़वानी (एफ एंड वी) मंडी में टमाटर की कीमत 1500 रुपए पर स्थिर है और मॉडल प्राइस भी 1500 रुपए है।


देवास (एफ एंड वी) मंडी में इसका न्यूनतम मूल्य 2600 रुपए और अधिकतम 4000 रुपए तक है जबकि मॉडल प्राइस 3000 रुपए है। इंदौर (एफ एंड वी) मंडी में टमाटर का मूल्य 1200 से 3600 रुपए तक है और मॉडल प्राइस 2000 रुपए है। 


मनावर (एफ एंड वी) मंडी में टमाटर की कीमत 1470 से 1670 रुपए के बीच है और मॉडल प्राइस 1570 रुपए है। सागर (एफ एंड वी) मंडी में टमाटर का मूल्य 2000 से 3500 रुपए तक है और मॉडल प्राइस 3000 रुपए है। सनावद (एफ एंड वी) मंडी में टमाटर का न्यूनतम मूल्य 800 रुपए और अधिकतम मूल्य 1000 रुपए है और मॉडल प्राइस 900 रुपए है।

महाराष्ट्र की मंडियों में टमाटर के भाव


महाराष्ट्र की मंडियों में टमाटर के भाव (Price of tomatoes Maharashtra) में काफी फर्क देखा जा सकता है। अकलुज मंडी में टमाटर का न्यूनतम मूल्य 1000 रुपए और अधिकतम मूल्य 3000 रुपए है जबकि मॉडल प्राइस 2200 रुपए है। 
भुसावल मंडी में टमाटर की कीमत 2500 से 3500 रुपए के बीच है और मॉडल प्राइस 3000 रुपए है। 
छत्रपति संभाजीनगर मंडी में टमाटर का मूल्य 2000 से 3500 रुपए तक है और मॉडल प्राइस 2750 रुपए है। 
कलमेश्वर मंडी में टमाटर की कीमत 4105 से 4500 रुपए के बीच है और मॉडल प्राइस 4325 रुपए है। 
कामठी मंडी में टमाटर का मूल्य 3969 से 4369 रुपए तक है और मॉडल प्राइस 4169 रुपए है। 
खेड़ (चाकन) मंडी में टमाटर की कीमत 2000 से 3500 रुपए तक है और मॉडल प्राइस 2500 रुपए है।