home page

kal ka Mausam : यूपी और बिहार में बारिश का नया दौर शुरू, IMD ने बताया कितने दिनों तक जारी रहेगी बरसात

IMD Rain Alert : यूपी और बिहार में एक बार फिर घनघोर बारिश होने वाली है। पिछले कई दिनों से हो रही अति भारी बारिश के कारण प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ गया है और कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी-बिहार में अगले कई दिनों तक अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। चलिए जानते हैं किस दिन से शुरू होगा मूसलाधार बारिश का दौर- 

 | 
kal ka Mausam : यूपी और बिहार में बारिश का नया दौर शुरू, IMD ने बताया कितने दिनों तक जारी रहेगी बरसात 

HR Breaking News (Weather Update) उत्तर प्रदेश में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। वैसे भी प्रदेश में पिछले कई दिनों से ही जोरदार बारिश हो रही है जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गंगा-यमुना समेत तमाम प्रमुख नदिया उफान पर चल रही है

जिसकी वजह से कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ चुकी हैं वहीं, कुछ पर अभी खतरा बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि बारिश का अब नया दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।  

क्या आज बारिश होगी? 


मौसम विभाग (Mausam Update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि आज प्रदेश के पश्चिमी संभाग में कई जगहों पर गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। वहीं, पूर्वी संभाग में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश भी हो सकती है। 

यूपी में इतने दिनों तक होगी बारिश?

उत्तर प्रदेश (UP Rain alert) में कल यानी 9 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। इससे प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश होगी। रक्षाबंधन के त्योहार पर यानी कल प्रदेश में कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला आने वाले कई दिनों तक जारी रहने वाली है। IMD ने उत्तर प्रदेश में 13 अगस्त तक काले बादल छाए रहेंगे। अगले दो दिनों प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। 

इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी - 

मौसम विभाग ने प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, वाराणसी (Varanasi Weather) , मऊ, आजमगढ़,  कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, संत रविदास नगर जौनपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली,  मीरजापुर, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली और सोनभद्र में 10 अगस्त को लगभग सभी जगहों पर तेज गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 

आगरा (Agra Ka Mausam), मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बदायूं, अलीगढ़, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, कन्नौज, कासगंज, औरैया, जालौन, कानपुर और उन्नाव में भी आज इन जगहों पर मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 


बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम - 

मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि बिहार (Bihar Mausam) में एक बार फिर भयंकर बारिश होने वाली है। आज किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, बेगूसराय में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इधर भागलपुर, नवगछिया के कई गांवों जलमग्न हो गए हैं। श्रीरामपुर, मकंदपुर, इंग्लिश चिचरौन, महेशी, पैन और खरैहिया जैसे विभिन्न गांवों में बाढ़ आ चुकी है। ऐसे में ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इन जिलों में होगी हल्की से मध्यम बारिश - 

मौसम विभाग (Mausam Update) ने प्रदेश के शाहजहांपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, महाराजगंज, कुशीनगर,  हरदोई, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, बलरामपुर (Balrampur Weather), सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर और संत कबीर नगर में भी आज अलग अलग जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।


मेरठ (Meerut Weather), हापुड़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, झांसी और ललितपुर में आज कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बरसात हो सकती है।