UP Cold Wave Alert : यूपी के इन जिलों में गिरेगी ओस, IMD ने अगले 48 घंटे के लिए किया रेड अलर्ट जारी
UP Cold Wave : यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ लग रहा है। प्रदेश के कई जिलों की सुबह की शुरुआत ही कोहरे के साथ हुई है। अब हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में प्रदेश (UP Cold Wave ) के कई जिलों में ओस ओर कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
HR Breaking News (UP Cold Wave) यूपी वालों को इस समय में घना कोहरे के साथ ठंड की दौहरी मार शुरू हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (Cold Wave Alert) में आने वाले दिनेां में भयंकर सर्दी देखने को मिलेगी। घना कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य तक जा सकती है। इसेक लिए आईएमडी की ओर से लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायतें दी गई है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
यूपी में नोएडा (Noida Ka Mausam) समेत ज्यादातर जिलों में AQI गंभीर श्रेणी में आ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 19 दिसंबर को ठंड बढ़ने के आसार है। इसके साथ ही घने कोहरे को लेकर कई जिलों में अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पूर्वी यूपी के गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया और कुशीनगर में भी घना कोहरा देख गया है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आगामी समय में यूपी (UP Weather Forecast) के कई जिलों में ओस की बूंदे बारिश की तरह गिरेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक पूर्वी यूपी के गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया और कुशीनगर मौसम साफ रहने के साथ ही ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। इस दौरान घना कोहरा और शीतलहर का सितम जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज 19 दिसंबर को वेदर सिस्टम एक्टिव हो सकता है, जिससे यूपी में मौसम (UP Ka Mausam) में बदलाव आ गया है। हालांकि इस दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है।
वाराणसी के मौसम का हाल
मौसम विभाग (Fog Alert In UP) ने कोहरे को लेकर ओर शीतलहर से बचाव के लिए एडवाजरी जारी की हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। इस दौरान वाराणसी में आज 19 दिसंबर को 24.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है। वहीं, 20 दिसंबर को 25.4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है। ऐसे में पूरे दिन वाराणसी का पारा (varanasi ka temprature) 11.7 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना रह सकता है।
कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम
गोरखपुर (Gorakhpur weather forecast) में आज 19 दिसंबर को 24.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है। जबकि, कल 20 दिसंबरको 24.9 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है। इस दौरान गोरखपुर का पारा 14.1 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। इस दौरान गोरखपुर में एक्यूआई 283 और वाराणसी में 273 AQI बना है।
