UP Heavy Rain Alert : 25 जुलाई तक यूपी के इन इलाकों में भारी वर्षा का दौर रहेगा जारी
UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में जुलाई महीना शुरू होते ही मानसून की एंट्री हो गई थी। पहले सप्ताह में ही कई जिलों में बारिश से मौसम (UP ka mausam) सुहावना हो गया था। अब जुलाई के अंत में भी बारिश यूपी के कई इलाकों में कहर ढहाएगी। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार 25 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान इन इलाकों में तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिल सकेगी।
HR Breaking News - (UP Ka Mausam) उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी हो चुका है। कई जिलों में अब तक तगड़ी बारिश (UP me barish) हो चुकी है तो कई क्षेत्र अभी भी बरसात से वंचित हैं। मौसम विभाग के अनुसार अब 25 जुलाई तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे उत्तर प्रदेश (UP weather tomorrow) के कई इलाकों में जलभराव होने की भी आशंका है। साथ ही कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।
20 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश (UP weather news) में अगले 5 दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में तगड़ी बारिश होने की संभावना है। 25 जुलाई तक यूपी के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से जारी की गई है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने से नुकसान का अंदेशा भी है।
ऑरेंज अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग के अनुसार कल सोमवार 21 जुलाई को पश्चिमी यूपी तो उसके बाद पूर्वी यूपी में बारिश (UP rain alert) का दौर शुरू हो जाएगा। अगले 5 दिन यानी 25 जुलाई तक प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं लेगी। IMD ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में बारिश से बदलेगा मौसम
अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों से मौसम (UP weather 21 july) में ठंडक घुलेगी और तापमान गिरेगा। IMD के अनुसार प्रदेश के शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर जिलों में भारी बारिश होगी। यहां पर 21, 22 और 23 जुलाई को बारिश (UP weather today) हो सकती है। इसके अलावा बरेली, पीलीभीत, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, संभल, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर और महाराजगंज में भी 24 व 25 जुलाई (UP weather 20 july) को मूसलाधार बारिश होगी।
लोगों से की जा रही यह अपील
IMD की ओर से अगले 5 दिनों तक बारिश (UP rain alert) की संभावना जताए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। वज्रपात की संभावना के चलते जान माल का नुकसान हो सकता है, इसलिए लोगों से इस दौरान सतर्क रहने की अपील की जा रही है। मौसम (UP weather forecast) संबंधी चेतावनी जारी किए जाने के बाद लोग अपने उपाय कर रहे हैं।
ऐसे जारी रहेगा बारिश का दौर-
- 21 जुलाई सोमवार को उत्तर प्रदेश (UP weather news) के पश्चिमी जिलों में तगड़ी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट व पूर्वी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
- 22 जुलाई को पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश (UP ka mausam) के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। इस दौरान कई जगह जलभराव भी होगा।
- 23 जुलाई बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
- 24 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी (UP weather news) में झमाझम बारिश होने की संभावना है। कुछ जगह हल्की बारिश भी हो सकती है।
- 25 जुलाई को बारिश का दौर थोड़ा मंद रहेगा, इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
