UP Heavy Rain : यूपी में बारिश का कहर, कई जिलों में वर्षा का रेड अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी
HR Breaking News (UP Rain Alert) यूपी में मौसम को लेकर नए अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। इस मूसलाधार बारिश के चलते जिलाधिकारी ने यूपी के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
अब इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के किन जिलों के लिए कब तक अलर्ट (UP Heavy Rain )जारी किया गया है।
किसानों को दी गई सलाह
यूपी (UP Ka Mausam) में इस बारिश के दौरान किसानों को खेतों से जल निकासी की एडवासस दी गई है। वहीं, इस समय में कानपुर में बारिश का दौर जारी है।
वैसे तो यूपी के कानपुर (Kanpur ka mausam) सहित कई जिलों में पिछले दो दिनों में खूब बारिश रिकॉर्ड की गई और बीते दिनों सोमवार को कानपुर, कानपुर देहात, इटावा सहित आसपास के जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है।
इसी बीच मौसम विभाग ने दो दिन तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस वजह से यूपी में दो दिन तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
बीते दिनों इतना रहा अधिकतम पारा
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चक्रवाती क्षेत्र में बदलाव के चलते मानसून सक्रिय हुआ है और इसके चलते बीते दिनों यूपी में कानपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में मानसून मेहरबान हुआ है।
पिछले चार दिनों में यूपी (UP Weather Updates) में 75.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है और 36 घंटे से लगातार हुई हल्की से मध्यम 58.8 मिमी वर्षा ने शहर को सुहाना बना दिया है। भारी बारिश से अधिकतम पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।
अगले दो दिन तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Ka Mausam) में अगले दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके साथ ही डीएम ने जिले में यूपी, सीबीएसई, आइसीएसई सहित अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा (Holiday declared in schools) कर दी है। बीएसए का कहना है कि आदेश का पालन कराया जाएगा।
सीएसए कृषि विश्वविद्यालय (CSA Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बीते दिनों अधिकतम 26.6 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 7.2 और न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। बारिश के दौरान वातावरण में नमी रही है और नमी के चलते अधिकतम प्रतिशत 98 और न्यूनतम प्रतिशत 97 रहा है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम दिशा से 4.7 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चलती रही।
मौसम विशेषज्ञ ने दी जानकारी
मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि जुलाई में झमाझम बारिश वाला मानसून इस बार अगस्त (August monsoon Updates) की शुरुआत में भी मेहरबान रहना है। बीते शुक्रवार बदले मौसम के चलते अगस्त का चौथे दिन लगातार बारिश रही।
इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ हवाओं के चक्रवाती क्षेत्र में बदलाव हुआ और बारिश ने पूरे शहर को भिगोया। ऐसे में देश भर में पांच हवा के चक्रवाती क्षेत्र बने, जिनके चलते यूपी में नमी का प्रवाह जारी रहा और इस दौरान लगातार बारिश रिकॉर्ड की गई।
उनका कहना है कि अगले दो दिन तक यूपी (UP Rain Alert) में बारिश रहने के आसार हैं। कानपुर व आसपास के जिलों में मेघगर्जना, वज्रपात एवं मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कानपुर में 35 मिमी तक बारिश दर्ज की जा सकती है। इस दौरान किसानों को सलाह दी गई है कि फसल वाले खेतों में जलनिकासी प्रबंध कर लें।
जानिए कहां घोषित किया गया अवकाश
मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी (IMD Rain Red Alert) जारी करने के साथ ही कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि कानपुर देहात में डीएम ने स्कूलों में सुबह छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है, इसके बाद सुबह 10 बजे करीब विद्यालय को बंद कर दियया है।
वहीं, आज मंगलवार को भी छुट्टी के आदेश (UP School Holiday orders) जारी किए गए हैं। अगर आगे भी बारिश होती है तो अग्रिम आदेश हालात को देखकर आदेश जारी रखा जा सकता है।
इन जगहों पर भी बंद रहेंगे स्कूल
इसके साथ ही महोबा में भी बीएसए का कहना है कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 6 अगस्त तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। वहीं, औरैया में भी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वर्षा के चलते कक्षा आठ तक के स्कूल पांच अगस्त को बंद करने का आदेश जारी किया है। हमीरपुर बीएसए ने भी बारिश को देखते हुए 5 और 6 अगस्त को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय को बंद करने के बारे में बताया है।
उरई डीएम राजेश कुमार पांडेय ने भी क्लास 1 से आठ तक के लिए स्कूलों में आज 5 अगस्त को और कल 6 अगस्त को छुट्टी का ऐलान कर दिया है। वहीं, चित्रकूट बीएसए ने भी आज 5 और 6 अगस्त को प्राथमिक से जूनियर स्तर तक के सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों में छुट्टी (UP School Holidays Declared) को लेकर ऐलान कर दिया है।
फर्रुखाबाद में भी अवकाश घोषित
इन जिलों के साथ ही फर्रुखाबाद (Farrukhabad School Holidays)में भी तेज बारिश के चलते मौसम विभाग का कहना है कि जिलाधिकारी ने मंगलवार को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
जिलाधिकारी का कहना है कि खराब मौसम के चलते छात्रों व अभिभावकों को परेशानी न होने के चलते ये अवकाश घोषित किया गया है।
दो दिन में इतना बढ़ा गंगा का जलस्तर
वहीं, दूसरी ओर गंगा का जलस्तर (water level of ganga)तेजी से बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 60 सेंटीमीटर बढ़ गया। इस बारिश के चलते सिंचाई विभाग और प्रशासन के अफसरों ने गंगा के किनारे के गांवों में अलर्ट बढ़ा दिया है।
गंगा का जलस्तर बीते रविवार को 110.65 मीटर था जो बीते दिनों तक बढ़कर 111.25 मीटर पहुंच गया है। इसके साथ ही चेतावनी बिंदु (Warning Point)से अब गंगा 2.75 मीटर दूर बची है।
