home page

UP ka mausam : यूपी में हो रही मानसून की बारिश, 17 जुलाई तक इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

UP Weather Updates : यूपी में मानसून के सक्रिय होते ही झमाझम बारिश को दौर शुरू हो गया है। यूपी में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि इस दौराना लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। अब इसी बीच मौसम विभाग (IMD  Weather Forecast) ने यूपी के कई जिलों के लिए  मानसून की बारिश को लेकर 17 जुलाई तक पूर्वानुमान जारी कर दिया है। 

 | 
UP ka mausam : यूपी में हो रही मानसून की बारिश, 17 जुलाई तक इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

HR Breaking News (Weather Forecast) यूपी में कई दिनों से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। बीते दो दिनों से कई जिलों में भी मेघा जमकर बरसे हैं, लेकिन कई जिलों में उमस का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

 

 

इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में 17 जुलाई तक भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी (UP Rain Alert)के किन जिलों में मेघा जमकर बरसने वाले हैं।


यूपी में मानसून हुआ मेहरबान


अभी फिलहाल यूपी में मानसून (Monsoon in UP)मेहरबान है लेकिन फिर भी बीते दिनों प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्से के जिलों में बारिश दर्ज नही की गई। बल्कि बीते दिनों यूपी में धूप खिलने के साथ ही तापमान में भी वृद्धि हो गई। मौसम विभाग के अनुसार यूपी (UP Ka Mausam) में अभी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

राजधानी लखनऊ और आसपास आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान एक या दो बार हल्की बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं। इसके साथ ही कानपुर में भी कल से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

कहां हुई सबसे अधिक वर्षा


कानपुर में बीते दिनों सीएसए के वेदर स्टेशन (Weather Stations of CSA) पर 09.4 मिमी बारिश हुई। वहीं, एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर 0.5 मिमी वर्ष दर्ज की गई।

इसके अलावा कानपुर को छोड़ मध्य के 15 जिलों में भी बादल नहीं रहे। इसे छोड़ बाकी के जिलों में खूब बारिश दर्ज की गई। आज वाराणसी में 67, लखनऊ (Lucknow Weather Forecast)में 43, झांसी में 78, हरदोई में 52 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कानपुर में कितना रहा तापमान


कानपुर (Kanpur Weather Updates)में बारिश न होने के चलते तापमान (UP Temprature)में बढ़ौतरी दर्ज की गई। इस दौरान दिन का पारा 30.4 से 33.3 डिग्री और रात का 24 से 25 डिग्री पर रिकॉर्ड किया गया।

जिससे लोगों को एक बार फिर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। इस दौरान नमी का प्रतिशत 94 और न्यूनतम 67 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही हवा की गति भी बेहद कम रही।

आने वाले दो दिनों में कहां बरसेंगे बादल


मौसम विभाग (IMD Rain Alert)का कहना है कि 15 जुलाई को पश्चिमी के जिलों और ललितपुर और झांसी को छोड़ बाकी के  प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उसके बाद 16 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार जताए गए हैं। हालांकि इस दौरान कानपुर में बारिश की उम्मीद  बेहद कम है।

मौसम विभाग ने अलर्ट (Rain Alert)जारी करते हुए कहा है कि आज 14 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बिजली कड़कनें के भी आसार है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात के आसार है।

कितने दिन जारी रहेगा बारिश का सिलसिला


मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि यूपी में भले ही मानसून (UP Monsson Updates)सक्रिय है लेकिन कम दबाव के क्षेत्र में बदलाव होता रहता है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे सप्ताह भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो सकती है।

अभी कानपुर मंडल में तो फिलहाल 17 जुलाई से पहले अच्छी बारिश (UP Rain Alert) के कोई आसार नहीं है। हालांकि इस दौरान छिटपुट बारिश का दौर जारी रह सकता है।

News Hub