home page

UP Ka Mausam : गर्मी के कहर से यूपी वाले परेशान, जान लें आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

UP Ke Mausam Ka Haal : गर्मी का सितम कुछ ऐसा हो गया है कि लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया है। यूपी के मौसम की अगर आत की जाए तो यहां के लोगों का तो बुरा हाल है। बीते दिनों प्रयागराज में सबसे तज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। आइए जान लेते है आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है यूपी का मौसम (UP Ka Mausam)...

 | 
UP Ka Mausam : गर्मी के कहर से यूपी वाले परेशान, जान लें आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

HR Breaking News, Digital Desk : UP Weather Today- गर्मी इतनी बढ़ गई है कि लोग अब मौसम में बदलाव का इंजतार कर रहे है। तापमान में ल्रगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है. इस समय यूपी में दिन के समय में तेज धूप निकल रही है. जिसके कारण आम जनता को भीषण गर्मी का समना करना पड़ रहा है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है, पारा बढ़ता जा रहा है. 


यूपी के हर शहर में दोपहर बाद पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है. आंचलिक मौसम विज्ञान (UP Ka Mausam) केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 6 अप्रैल यानी शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी यूपी में भी मौसम साफ रहने के आसार है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल


बता दें कि 7 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क (mausam ki khabren) रह सकता है. उसी तरह 8 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है जबकि इस अवधि में पूर्वी यूपी का मौसम बदला रह सकता है. इस दिन पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग (Indian meterological Department) के द्वारा बताया गया है कि 9 अप्रैल को भी प्रदेश में मौसम बदला बदला सा रहने वाला है. इस अवधि में पूर्वी हिस्से में कहीं कहीं पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार है.


हालांकि इसी बाच पश्चिमी उत्त्र प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 10 और 11 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

प्रयागराज (Prayagraj weather) है सबसे ज्यादा गर्म शहर की सूची में नंबा वन


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज हुआ.
लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज हुआ.
बस्ती में अधिकतम तापमान  32.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बहराइच में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज हुआ.
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज हुआ.
वाराणसी में अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बलिया में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री दर्ज हुआ.

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम जस का तस बना रहने के आसार जताए जा रहे हैं. वहीं, लखनऊ से नोएडा तक तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है. जबकि, हवा में नमी बढ़ने के कारण लोगों को उमस जैसी स्थिति भी महसूस होगी. मौसम विज्ञानियों (Indian meteorologists) का कहना हैं कि इस वर्ष गर्मी पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ सकती है. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में लू चलने की भी संभावना हैं.