UP ka Mausam : यूपी के इन 17 जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, 2 दिन मौसम मचाएगा गदर
Aaj ka mausam - पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, यूपी के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पास जा पहुंचा है। लेकिन अब यूपी वालों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

HR Breaking News (ब्यूरो)। पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है जिसके चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश (UP Weather) में आने वाले दो दिन बाद फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। लखनऊ मौसम विभाग ने आने वाले 18 और 19 अप्रैल को आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश भर के 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
हालांकि, फिलहाल उत्तर प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. सोमवार को राजधानी लखनऊ का तापमान 0.8 डिग्री की वृद्धि के साथ 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, जानिए कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस
उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) में मौसम लगातार करवट ले रहा है. यहां गर्मी के मौसम में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से बारिश के बादल छा रहे हैं. यहां दोपहर के वक्त धूप-छांव का सिलसिला बना हुआ है।
हालांकि, दोपहर के वक्त बेहद गर्मी मेहसूस की जा रही है. बदलते मौसम का असर लोगों को स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. इसी बीच लखनऊ मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों बाद बारिश की चेतावनी दी है।
17 तारीख को यहां होगी बारिश -
यूपी (UP Mausam Update) में आगामी 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के 17 जिलों में बारिश और तेज हवाऐं चलने के आसार हैं. इस दौरान बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, महामाया नगर में बारिश होने की संभावना जताई गई है. यहां गरज चमक और तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं।
कहां कितना रहा तापमान
राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान सोमवार को 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरदोई में अधिकतम तापमान 37.5 न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में अधिकतम तापमान 40.8 न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 38 न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।