UP Me Barish : उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में होगा बारिश का तांडव, मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का नया अलर्ट
UP Me Barish - यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिलेगी, लेकिन जलभराव से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP Me Barish) उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मंगलवार तक यूपी में सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इससे सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग (weather alert) ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद बारिश की संभावना कम है।
13 अगस्त को, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। दोनों ही क्षेत्रों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, साथ ही बादल गरजने और बिजली चमकने का भी अनुमान है। इस बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिलेगी, लेकिन जलभराव से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। (UP Weather forecast)
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
उत्तर प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश के कारण कई शहरों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। लखनऊ में हजरतगंज समेत शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। गोरखपुर (gorakhpur weather) में भी तेज बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी रही। वहीं, सीतापुर जिले में कच्चे रास्तों पर कीचड़ होने के कारण लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतें हुईं। कुल मिलाकर, बारिश ने इन क्षेत्रों में सामान्य गतिविधियों को बाधित किया।
वहीं मौसम विभाग (IMD) की मानें तो मंगलवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर और बस्ती में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। (Today weather update)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 और 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 15 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों, जैसे अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान इन क्षेत्रों में गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है। हालांकि, पूर्वी यूपी में इस दौरान भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। वहीं, 16 और 17 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है।
