home page

UP Weather 10 July 2025 : यूपी में मॉनसून ने बदल ली चाल, अगले 24 घंटे इन इलाकों में भारी से भारी बारिश

UP Weather 10 July 2025 : उत्तर प्रदेश में मानसून की एक बार फिर से चाल बदल गई है। कुछ दिन से कई इलाकों में शांत पड़ा मानसून फिर से एक्टिवेट हो गया है। आने वाले 24 घंटे के लिए भारी से भारी बारिश (UP me kal ka mausam) होने की संभावना दर्ज की गई है। तेज बारिश आने से किसानों का लाभ होगा तो शहरों में जल भराव से समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। बारिश के साथ-साथ वज्ररपात की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं। 

 | 
UP Weather 10 July 2025 : यूपी में मॉनसून ने बदल ली चाल, अगले 24 घंटे इन इलाकों में भारी से भारी बारिश

HR Breaking News (UP Weather 10 July 2025) मानसून अपने एक्टिव मोड में आ गया है। 9 जुलाई को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मानसून की अच्छी बारिश (UP me barish) देखने को मिली है।

 

 

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, शामली, कैराना, नोएडा, गाजियाबाद के इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई है। वहीं हाथरस, आगरा, मथुरा के क्षेत्र में भी बारिश दर्ज की गई है।

इसके अलावा इटावा में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है। आने वाले 24 घंटे में भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने वाली है।


  
भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट 


उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई के लिए भारी बारिश और वज्रपात (Heavy rain alert UP) का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें कई जिलों में कुदरत का कहर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। वहीं, साथ में लोगों को सचेत रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। 


बिजली गिरने से नुकसान का अंदेशा 


मौसम विभाग की ओर उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई को प्राकृतिक आपदा की संभावना जताई गई है। 10 जुलाई को बिजली गिरने (Lightning) से तांडव मच सकता है। इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश की वजह से बहुत जगहों पर जलभराव (rain alert) हो सकता है। वहीं, गर्जन और चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं दिख सकती हैं। कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने वाली है। 

इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी 


मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी से भी भारी बारिश (heavy rain alert) की संभावना जताई गई है। इसमें चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, बांदा, चंदौली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर, झांसी, महोबा और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। 

इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना 


दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से बिजली गिरने (Lightning strike) की भी संभावना जताई गई है। इसमें प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, बांदा, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, कानपुर देहात, संत रविदास नगर, शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, कासगंज, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, बिजनौर, औरैया, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली, रामपुर, जालौन, बदायूं, संभल, झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर व आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश व बिजली गिरने की घटना हो सकती है। 


जलभराव से भी होगी समस्या 


प्रदेश में भारी बारिश (UP rain alert) होने के कारण कई निचले क्षेत्रों में जलभराव का भी अंदेशा जताया जा रहा है। जल भराव से लोगों को काफी नुकसान हो सकता है। इससे घरों में भी नुकसान पहुंच सकता है। घरों से बाहर न निकलने के लिए चेतावनी दी गई है तथा सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। किसानों को भी फसल और पशुओं को सुरक्षित करने के लिए उचित कदम उठाने की सलाह दी गई है।

News Hub