home page

UP Weather 13 July : कल यूपी के इन इलाकों में होगी बहुत भारी बारिश

UP Mausam Update : यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बीते कई दिनों से प्रदेश में रूक रूककर हल्की बारिश हो रही है। इससे प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन उमस भरी गर्मी अभी भी सता रही है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूपी के इन जिलों में कल भारी बारिश होगी। चलिए जानते हैं - 

 | 
UP Weather 13 July : कल यूपी के इन इलाकों में होगी बहुत भारी बारिश

HR Breaking News - (UP Weather 13 July 2025)। उत्तर प्रदेश में हो रही मानसूनी बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है। कई जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है। वहीं, कुछ जिलों में आसमान में छाए हुए काले बादल आफत बनकर बरस रहे हैं और बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं।

 

मौसम विभाग (weather update) का कहना है कि आने वाले दिनों में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। IMD ने रविवार यानी 13 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। 

 

इन जिलों में होगी मूसालधार बारिश - 

 मौसम विभाग (Weather Update) के अनुसार, रविवार को नोएडा से लखनऊ तक आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।  सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,  शामली, मेरठ, बागपत, मुरादाबाद,  बिजनौर, बरेली, रामपुर, आगरा, मथुरा, इटावा, फिरोजाबाद, झांसी, जालौन, ललितपुर और हमीरपुर में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश होने के आसार जताए हैं। 

इन जिलों में बरसेंगे बादल - 


उत्तर प्रदेश में मानसून (Up Monsoon Update) मेहरबान है। मौसम विभाग ने 13 जुलाई को वाराणसी में भी बादल छाए रहने की संभावना जताई है और इस दौरान गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बरसात हो सकती है। वाराणसी के आसपास के जिलों में भी बादल छाए रहेंगे और मौसम कूल बना रहेगा।  मौसम विभाग (weather update) का कहना है कि प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर और चंदौली में भी बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और कहीं कहीं पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। 


इस दिन अधिकतम तापमान (Up Tempreature) 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है।  लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में भी 13 जुलाई को बादलों की गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होगी। 

यूपी में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम - 

मौसम विज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस समय मॉनसून (monsoon update) की टर्फ लाइन दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से गुजर रही है। इस वजह से पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के हिस्सों में अच्छी बरसात होगी। IMD के मुताबिक, यूपी के जिलों में आने वाले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। 
 

News Hub