UP Weather 14 July : यूपी में अभी नहीं रूकेगा बारिश का सिलसिला, 4 दिनों तक इन जिलों में तेज बरसात

HR Breaking News (UP Weather alert for 14 July) उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश लगातार हो रही है। मानसून (UP Monsoon rain) पूर्ण रूप से सक्रिय है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है।
बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव से परेशानी बढ़ रही है। वहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने से भी परेशानी हो रही है। आने वाले चार दिनों तक भी तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
कई इलाकों में आफत बन गई बारिश
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश (Rain In UP) आफत बन गई है। ज्यादातर नदियों किनारे के क्षेत्र बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं। प्रदेश की नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी हैं।
गंगा, जमुना, वरुणा, सरयू जैसी प्रमुख नदियों में जल स्तर बढ़ गया है। वहीं कई इलाकों में सड़के भी तालाब में बदल गई हैं। बारिश के कारण हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं।
इस महीने बनी रहेगी मानसून की सक्रियता
उत्तर प्रदेश में भारत मौसम विभाग (IMD Weather forecast) की ओर से जुलाई के लिए कहा गया है कि महीने भर मानसून की सक्रियता बनी रह सकती है। इस सप्ताह में खासकर अच्छी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
वहीं लोगों को मौसम विभाग की ओर से सचेत किया गया है कि घर से निकलने से पहले छाता या रेनकोट जरूर साथ रख लें। कहीं भी कभी भी भारी बारिश होने की संभावना बन रही है।
सोमवार को कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को तगड़ी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया गया है। सावन के पहले सोमवार यानी 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिम दोनों हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है।
वहीं कुछ इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश का भी अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
उत्तर प्रदेश के चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी में भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज और भदोही में भी तेज बारिश का अनुमान है।
फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज और मैनपुरी में भी पूरा दिन रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है।
राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से दिल्ली एनसीआर (NCR) के बड़े प्रमुख शहर नोएडा और गाजियाबाद में भी 14 जुलाई को बारिश की संभावना जताई गई है।
यहां हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना है। जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मौसम परिवर्तनशील रहेगा और तापमान में कुछ ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
सभी 75 जिलों में दिखेगी बादलों की आवाजाही
उत्तर प्रदेश के बीएचयू (UP rain alert) के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव का अनुमान है कि आने वाले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तगड़ी बारिश का दौर जारी रह सकता है। पूरे प्रदेश में 75 जिलों में बादलों की गतिविधि बनी रहने की संभावना है। बारिश की मात्रा अलग-अलग हो सकती है।
कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, कानपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, शामली, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, ललितपुर, झांसी, गोरखपुर, अयोध्या, चित्रकूट, बिजनौर, मेरठ, रामपुर, कौशांबी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में इस दौरान अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग मात्रा में बारिश हो सकती है।