UP Weather Alert : उत्तर प्रदेश में 19 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में होगी अधिक बारिश
UP Weather Alert : उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर एक-दो दिन से खूब बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। आईएमडी ने यूपी (UP Ka Mausam)के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर 19 जुलाई तक अलर्ट जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी के किन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

HR Breaking News (Weather Forecast) यूपी में बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। बीते दिनों भी यूपी के कई जगहों पर झमाझम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाले दिनों में भी यूपी (UP Weather Forecast) के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसी बीच आईएमडी की ओर से प्रदेश में 19 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
किन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि आज 14 जुलाई को पश्चिमी यूपी (UP Weather Updates )में कई जगहों पर भारी बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज (Aaj Ka Mausam)प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
इसके अलावासंतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई जिले में भी बादल गरजने के साथ भारी बारिश हो सकती है।
मौसम एक्सपर्ट ने दी जानकारी
इसके साथ ही लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल बरसने (Heavy Rain Alert )के साथ ही बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश (North-Eastern Madhya Pradesh) पर बने चक्रवाती परिसंचरण के पश्चिम की ओर जैसे ही बढ़ता है। वैसे ही मानसून द्रोणी के अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर खिसक सकता है, जिससे प्रदेश में 13-14 जुलाई को बारिश में मामूली गिरावट आने की संभावना है।
यूपी के इन भागों पर हुई सबसे अधिक वर्षा
मौसम वैज्ञानिक (IMD Weather Forecast)का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में जो निम्नदाब विकसित हो रहा है, उसके प्रभाव से 14 जुलाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश में फिर से बढ़ोत्तरी हो सकती है और 15 जुलाई से प्रदेश में कई स्थानों पर कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार है।
मौसम एक्सर्ट (UP Weather Forecast)का कहना है कि मानसून-2025 के दौरान अब तक बुन्देलखण्ड और उसके आसपास के जिलों में 2 से 3 गुना बारिश हो सकती है और उसके साथ ललितपुर में सबसे ज्यादा 603.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वांचल के कई जिलों में कम बारिश हुई है।