home page

UP Weather : उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

UP Weather : यूपी में अब सर्दी का असर बढ़ने लगा है और प्रदेश में शीतलहर के साथ ही कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अब यूपी (UP Ka Mausam) में घना कोहरा देखने को मिलने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का मौसम कैसा बना रहने वाला है। 
 | 
UP Weather : उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

HR Breaking News (UP Weather) यूपी में अब सुबह-शाम के समय में घना कोहरा देखने को मिल रहा है और इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम से जुड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में आगामी दिनों में मौसम (UP Weather today) और ठंडा होने वाला है। इस दौरान घने कोहरे और कड़ाके की शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।

 

 

यूपी के मौसम का हाल


मौसम विभाग (Fog Alert In UP) के अनुसार आगामी 24 से 48 घंटो में प्रदेश के कई जिलों में भारी ठंड, कोल्ड डे और घने कोहरा देखने केा मिल सकता है, जिससे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। आईएमडी के मुताबिक यूपी में अगले 48 घंटों तक ठंड और गलन और बढ़ सकती है।


इन जिलों में छाएगा घना कोहरा


मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Weather Forecast)  के पूर्वी, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में कोहरे का असर बढ़ सकता है।  इन जिलों में प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मीरजापुर, जौनपुर, गोरखपुर, बस्ती, और कुशीनगर, गोंडा, सीतापुर, कानपुर नगर, बाराबंकी समेत कई जिलों का नाम शामिल है। कुछ हिस्सों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है, जो घटकर 50 मीटर या उससे भी कम रह सकती है।


कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी 


मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदेश में कोल्ड वेव (UP cold wave) और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और प्रयागराज, जौनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, कानपुर नगर और बाराबंकी जैसे जिलों में घना कोहरा बना रह सकता है। जहां दिन का तापमान नीचे आ गया है। वहीं, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोंडा, लखीमपुर खीरी, रायबरेली और अयोध्या सहित कई अन्य जिलों में शीत लहर का असर देखने को मिल सकता है। 

यूपी में कब बढ़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड 


मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर और वहां पर बर्फबारी के चलते प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं का असर देखा जा सकता हैं। यूपी में ठंड के असर से तापमान में इजाफा हो सकता है, लेकिन न्यूनतम तापमान कम होने के चलते आने वाले दिनों में प्रदेश में गलन और ठंड में इजाफा हो सकेगा। आगागी दिनों में यूपी के मध्य और पूर्वी भाग में ठिठुरन लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।

कब तक जारी रहेगा शीतलहर दौर 


मौसम विभाग (IMD Winter Alert) का कहना है कि प्रदेश में कोहरे और शीतलहर दौर 31 दिसंबर तक जारी रहने वाला है। वहीं, दो दिन बाद तक 28 दिसंबर तक यूपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाएगा। हालांकि अभी यूपी में ठंड से राहत के आसार बेहद कम हैं और आगामी दिनों में यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरा देखने को मिलेगा।