home page

UP Weather : यूपी के इन 32 जिलों में दिखेगा कोल्ड डे का कहर, IMD की ओर से अलर्ट जारी

UP Ka Mausam : यूपी में अब सर्दी का असर बढ़ने लगा है। यूपी में अब गलाने वाली सर्दी देखने को मिल रही है। अब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अब घने कोहरे का कहर भी लगातार जारी रहने वाला है और कोल्ड डे जैसे हालात बन सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी का मौसम (UP Ka Mausam) कैसा बना रहने वाला है।

 | 
UP Weather : यूपी के इन 32 जिलों में दिखेगा कोल्ड डे का कहर, IMD की ओर से अलर्ट जारी

HR Breaking News (UP Weather) यूपी में अब सर्द हवाओं के चलते ठंड का असर अब बढ़ने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में इन जिलों में कई जिलों में हांड़ कंपाने वाली ठंड देखने को मिल सकती है। इस दौरान आईएमडी ने प्रदेश (UP Weather) के कई हिस्सों में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट में।

 

 

इन 32 जिलों में छाएगा घना कोहरा 
 

यूपी के मौसम (UP Ka Mausam) में उतार-चढ़ाव के चलते प्रदेश में अगले चार दिनों तक ज्यादा कोहरा छाया रहने का अलर्ट जारी किया गया है। आज  24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन भी कड़ाके की सर्दी देखने को मिलेगी। कई जिलों में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 32 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। 

कैसा रहेगा यूपी का मौसम 
 

मौसम विभाग का कहना है कि आज 24 जिलों में प्रदेश (UP Weather Forecast) में मौसम शुष्क रह सकता है। इस दौरान यूपी के दोनों हिस्सों में कई जिलों में ज्यादा कोहरा छाया रह सकता है। इन जिलों में सहारनपुर,शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बदायुं, बरेली, पीलीभीत,बाराबंकी, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, आगरा,  शहाजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, कानपुर देहात और कानपुर नगर का नाम शामिल है।

किन जिलों में दिखेगा कोल्ड डे का असर 
 

IMD के मुताबिक आज 24 दिसंबर को 23 जिलों में कोल्ड डे का येलो (Cold Day Yellow Alert) और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन 23 जिलों में अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, सौनभद्र, संतकबीरनगर, बस्ती मिर्जापुर, संतरविदासनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर का नाम शामिल है।

कैसा रहेगा यूपी का तापमान 
 

मौसम विभाग (IMD Fog Alert) का कहना है कि यूपी में आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में लगभग 3-5 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है, जिसके बाद तापमान ऐसा ही बना रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान (UP Tempratures) में अगले 2 दिनों 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। जिसके बाद पूर्वी हिस्से को छोड़कर अन्य भागों में अगले 24 घंटे में तापमान में इजाफा हो सकता है।