UP Weather : यूपी के इन 19 जिलों में छाएगा घना कोहरा, IMD ने किया अलर्ट जारी
UP Ka Mausam :उत्तर प्रदेश में ठंड ने जोर पकड़ा हुआ है और ठंड के साथ ही कोहरा भी कहर बरपा रहा है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में प्रदेश (UP Ka Mausam) के 19 जिलों में घना कोहरा छाया रहने वाला है, जिसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में।
HR Breaking News (UP Weather) यूपी में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है और ठंड के साथ ही घने कोहरे और शीतलहर का असर भी लगातार बढ़ रहा है। यूपी में शीतलहरों की रफ्तार बढ़ने से प्रदेश में गलन भरी ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में यूपी में तापमान में और गिरावट आ सकती है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का मौसम (UP Ka Mausam) कैसा बना रहने वाला है।
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD Winter Alert) का कहना है कि यूपी में घने कोहरे के चलते कई हिस्सों में विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की जा रही है। जिसका सबसे बूरा प्रभाव यातायात पर पड़ रहा है। आज 17 दिसंबर को भी यूपी के 19 जिलों में ज्यादा घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 35 से अधिक जिलों में घना कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आगामी दिनों में प्रदेश में ठंड में और इजाफा हो सकता है।
किन जिलों में किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि आज 16 दिसंबर को यूपी (UP Weather Forecast) के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है। इस दौरान दोनों संभागों में घने कोहरे के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, श्रावस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया का नाम शामिल है।
अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश (Fog Alert In UP) में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रह सकता है। हालांकि अभी प्रदेश में बारिश के कोई आसार नहीं है। IMD की ओर से यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में अगले दो दिन तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद कोहरे का असर धीरे-धीरे कम होने लगेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान ऐसा ही बना रहने वाला है, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2 दिनों में गिरावट होने के आसार है, जिससे सुबह-शाम ठंड काफी बढ़ सकती है।
किन इलाको में रही सबसे ज्यादा ठंड
बीते दिनों यूपी (UP ka Mausam) के जिन जिलो में घना कोहरा देखा गया है,उन जिलो में आगरा, प्रयागराज (Prayagraj Weather Forecast), बरेली, अयोध्या, अलीगढ़ और गोरखपुर का नाम शामिल है। इस दौरान विजिबलिटी भी बेहद कम हो गई है। इसके साथ ही अन्य हिस्सों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम देखी गई है। इस दौरान सबसे कम तापमान इटावा में 7.2 डिग्री सेलस्यिस रिकॉर्ड किया गया है।
वहीं, अयोध्या (Ayodhya Weather Forecast), खीरी और बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में आगामी दो दिन में वछुआ हवाओं की रफ्तार बढ़ सकती है। जिससे तापमान में ओर नरमी आ सकती है।
