UP Mausam : यूपी में अगले 48 घंटे छाएगा घना कोहरा, IMD की ओर से अलर्ट जारी
UP Mausam : यूपी में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ है। इन दिनों यूपी में कड़ाके की ठंड देखी जा रही है। अब इसी बीच यूपी के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अगले 24-48 घंटे में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी का मौसम (UP mausam Update) कैसा बना रह सकता है।
HR Breaking News (UP Mausam) यूपी में ठंड का सितम जारी है। दिसंबर के महीने में प्रदेश में कड़ाके की ठंड देखी जा रही है, हालांकि बीच-बीच में धूप के चलते लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है। आलम ये है कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट से प्रदेश (up weather forecast) में रात में शरीर कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दिनों में ठंड और कोहरे का कहर बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
आज इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग का कहना है कि आज 20 दिसंबर को प्रदेश (UP Ka Mausam) के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है। ऐसे में प्रदेश में कहीं-कहीं और पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और मुरादाबाद में घना कोहरा छाया रह सकता है।
इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर और बस्ती में घना कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा (Fog Alert In Up) छाने का पूर्वानुमान जारी किया है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों के लिए अलर्ट (uP Winmter Alert) जारी किया गया है। उन जिलों में कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, चंदौली, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। साथ ही गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, संतरविदास नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अमरोहा, संभल, बदायूं और उसके आसपास के हिस्सों का नाम शामिल है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
ठीक ऐेसे ही कल 21 दिसंबर को प्रदेश में मौसम (UP Ka Mausam) साफ रहने के आसार है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर घना कोहरा और पूर्वी यूपी में ज्यादा कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मौसमी परिस्थितियां बनी रहने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है।
कोहरे के चलते कम होगी विजिबलिटी
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव (Active western disturbance) होने से तापमान में इजाफा हो सकता है। इसके अलावा कोहरे के घनत्व में भी कमी आ सकती है। यूपी में मौजूदा हालात को देखते हुए आईएमडी ने प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट (IMD Red Alert) जारी किया है। घने कोहरे के चलते विजिबलिटी कम हो सकती है।
