UP Weather : यूपी में छाएगा घना कोहरा, IMD ने किया इन 38 जिलों में अलर्ट जारी
HR Breaking News (UP Weather) यूपी में इन दिनों ठंड बढ़ गई है और समय बीतते-बीतते प्रदेश में कोहरे का असर भी बढ़ रहा है। बीते दिनों प्रदेश में घना कोहरा देखा गया है और साथ ही रात के समय कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं दिन में धूप लोगों को राहत पहुंचा रही है। मौसम विभाग (IMD Winter Alert) का कहना है कि यूपी में आगामी दिनों में तापमान गिरने से ठंड और ज्यादा बढ़ रही है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में-
विजिबिलिटी हुई बेहद कम
बीते दिनों घने कोहरे के चलते प्रयागराज (Prayagraj Weather Forecast), बरेली, मुरादाबाद और आगरा में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है ओर इसकेर साथ ही इटावा, अलीगढ़ और वाराणसी में भी विजिबिलिटी 50 मीटर तक रिकॉर्ड की गई है। बीते दिनों यूपी में सर्द पछुआ हवाएं फिर से चलने लगी हैं। जिसके चलते रात में गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में सबसे ठंडा शहर इटावा रहा है। आज 16 दिसंबर को कई जिले घने कोहरे की चपेट में रहेंगे।
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि आज 16 दिसबंर को यूपी (UP Weather Forecast) के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान घने कोहरे को लेकर 38 जिलों में अलर्ट जारी किया गया गया है। इन जिलों में मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, आगरा, इटावा, प्रयागराज और मिर्जापुर में अत्यधिक कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Fog Alert In UP) जारी हुआ है। आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिन में पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने के आसार है और इसके साथ ही तापमान में गिरावट के आसार है। इससे कोहरे का प्रभाव भी कम होगा।
किन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी
यूपी के जिन जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert) जारी किया गया है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद,संभल, बंदायूं, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, लखीमपुरी खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, मैनपुरी, औरेया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदासनगर और सौनभद्र का नाम शामिल है।
प्रदेश के इन जिलों में रही सबसे ज्यादा ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP ka Mausam) में बीते दिनों सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसके बाद कानपुर नगर में 7.2 डिग्री न्यूनतम तापमान , मुजफ्फरनगर में 7.4 डिग्री न्यूनतम तापमान , बाराबंकी में 8 डिग्री न्यूनतम तापमान और प्रयागराज में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
बीते 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान बहराइच में 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। उसके बाद आजमगढ़ में अधिकतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है और गोरखपुर में 25.9 डिग्री, फुरसतगंज में 25.7 डिग्री और अयोध्या में 25.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
